ताजा खबर

पूर्व क्रिकेटर इमरान खान बोले: तख्तापलट हो तो मिठाइयां बाटेंगे लोग

Desk

इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि अगर सेना देश की बागडोर संभाल ले तो लोग जश्न मनाएंगे। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व में देश में लोकतंत्र खतरे में है और अगर सेना देश की बागडोर संभालती है तो यहां लोग जश्न मनाते हुए मिठाइयां बाटेंगे।' उन्होंने तुर्की में तख्तापलट के प्रयास का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की जनता ने राष्ट्रपति रेसेपा तैय्यिप एर्दोगन का साथ इसलिये दिया क्योंकि वह देश की जनता के लिए काम करते हैं जबकि 0शरीफ के कारण लोग कर्ज में डूब गये है। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने खान ने कहा "शरीफ के तीन वर्ष के शासन में जनता अरबों रुपये के कर्ज में डूबी है। पाकिस्तान के हर नागरिक पर एक लाख 20 हजार रुपये का कर्ज है, जो लगातार बढ़ रहा है।'

Report :- Desk
Posted Date :- 20/07/2016