ताजा खबर

महाराष्ट्र के मीरा भयंदर वसई विरार से 38 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ सारे आरोपी गिरफ्तार।

Javed Patwari

भयेंदर पूर्व के मिनियाजा रेजीडेंसी लॉज से किया 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों के नाम सनी सालेकर,विशाल बोडसे, दीपक दुबे और शाहबाज यह चारो मुंबई दहिसर के रहने वाले है इन के पास से मिला 250 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक देसी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस। चारो आरोपियों ने पूछताछ में बताया उनके साथी तनवीर शैख का नाम। तनवीर शैख मीरा रोड का रहने वाला है जब तनवीर को हिरासत में लिया गया तो उसके पास से 102 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक फॉर व्हीलर गाड़ी बरामद की गई। तनवीर शैख से पता चला कि वो ड्रग्स गौतम गोश से लेता था। गौतम गोश भी मीरा रोड का रहने वाला है जब गौतम गाेश को हिरासत में लिया गया तो उससे पता चला की एक समीर पिंजर नामक व्यक्ति 45 वर्ष का जो वसई का रहने वाला है समीर पिंजर ने मोखाड़ा गांव में एक फॉर्महाउस ले रखा था जहा वो खुद एमडी ड्रग्स बनाता था। समीर पिंजर पहले हैदराबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता था जहा उसने यह एमडी ड्रग्स बनाना सीखा था। जब मीरा भयंदर वसई विरार की क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने फार्म हाउस पे छापा मारा तो वहा से मिला 18 किलो एमडी ड्रग्स और ड्रग्स बनाने वाले केमिकल और मशीन भी जब्त की। अबतक 7 आरोपियों को पकड़ा गया है और लगभग 18.5 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है जिसकी इंटरनेशनल बाजार की कीमत तकरीबन 38 करोड़ की बताई जा रही है और साथ ही 2 देसी कट्टे, 3 मैगजीन,12 राउंड एक टू व्हीलर और एक फॉर व्हीलर गाड़ी भी जब्त की गई है। यह मीरा भयंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की सबसे बड़ी कारवाही मानी जा रही है।

Report :- Javed Patwari
Posted Date :- 25-10-2023