
ऑफिसर सिटी 2 aoa रजिस्ट्रेशन मे पाए गए फर्जी दस्तावेज का पर्दाफाश*
ऑफिसर सिटी 2 राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में बिल्डर की एनओसी पर फर्जी साइन एवम सोसाइटी टावर्स के गलत पेपर्स रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कराकर फर्जी aoa बना लेने का दावा किया ,इन फर्जी दस्तावेजों एवम गलत साइन कराने वालो के नाम गौरव सोनी (अध्यक्ष) सत्यदेव सिंह(उपाध्यक्ष) सुनील कुमार त्यागी (सचिव),रश्मि चिरंशी (कोषाध्यक्ष), वीरेंद्र तिवारी,सुमित वर्मा, भूपाल सिंह,कुमुद चौहान आदि शामिल हैं जब इन बातो का संज्ञान सोसाइटी के अन्य निवासियों को लगा तब जागरूक निवासियों ने त्वरित रूप से डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय मेरठ गए एवम एप्लीकेशन दी जिसमे रजिस्ट्रार साहब ने जांच के आदेश दिए, अभी ऑफिसर सिटी 2 की aoa जांच के अंदर ह उसके पश्यात भी गलत तरह से बने aoa के पदाधिकारियों ने अपने होर्डिग बैनर एवम सभी लिफ्ट पर पोस्टर लगा दिए हैं जो गलत है इसे बिल्डर के द्वारा हटा दिया गया है और बिल्डर ने निवासी को ये आश्वासन दिया है कि जिन लोगो ने फर्जी तरीके से ए ओ ए का गठन किया है उन लोगों पर कानूनी कारवाई की जाएगी और जल्द ही सोसायटी में निष्पक्ष चुनाव जल्द कराया जाएगा,
