ताजा खबर

मोबाइल चोरों का सबसे बड़ा रैकेट पकड़ा गया।

Javed Patwari

मुंबई दिनदोषी पुलिस ने किया 250 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामत जिसकी कीमत अंदाजन 42लाख रुपए बताई जा रही है और साथ ही साथ 21 चोरों को पकड़ा गया है। इन मोबाइल फोन में एप्पल जैसे महंगे स्मार्ट फोन से लेकर बजट स्मार्ट फोन सब शामिल है। दिनदोषी पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोन को लौटाया उनके असली मालिको तक। मोबाइल मालिको ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। दिनदोषी पुलिस ने साइबर यूनिट के साथ मिलके पकड़ा सबसे बड़ा मोबाइल चोरों का रैकेट। मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल धारक भी काफी खुश नजर आए सभी ने दिनदोषी पुलिस टीम का आभार प्रकट किया। दिनदोषी पुलिस ने अलग अलग राज्यों से मोबाइल फोन बरामत किया और यह अब तक की सब से बड़ी कारवाही बताई जा रही है। क्युकी रोजाना हजारों मोबाइल फोन मुंबई में चोरी होते है ट्रेनों में, बस में, बाज़ार में लेकिन इतने सारे मोबाइल फोन एक साथ बरामत नहीं होते। कुछ मोबाइल धारक इतने खुश थे के उन्होंने दिनदोशी पुलिस का आभार भी प्रकट किया और कहा के यह उनके लिए दशहरा का उपहार है जो वो कभी नही भूलेंगे।

Report :- Javed Patwari
Posted Date :- 25-10-2023