महारष्ट्र

पालघर नालासोपारा में कायम है बहुजन विकास अघाड़ी की दबंगाई।

Javed Patwari

बहुजन विकास अघाड़ी की नगर सेविका जया श्याम पेंढारी के पति तथा नालासोपारा क्षेत्र के नामचीन व्यक्ति श्याम पेंढारी तथा अमित पेंढारी सहित कुल 18 लोगों पे अचोले पुलिस स्टेशन ने 307 यानी हाफ मर्डर के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला कुछ इस तरह है अमित पेंढारी ने अपने ही मित्र किरण जोशी और उसके साथियों को वसई के एक बार में पार्टी के बहाने बुलाया था। बार में अमित पेंढारी के गुंडो ने शुभम रणजीत मिश्रा नमक 27 वर्ष इस लड़के से झगड़ा कर हाता पाई की। लेकिन वहा से किसी तरह जान बचा के अपने दोस्त उदित सिंह के साथ शुभम मिश्रा नालासोपारा के अचोले स्थित डॉन लेन पहुंचा लेकिन वहा पहले से ही श्याम पेंढारी अपने गुंडो के साथ ताक लगाए बैठा था। श्याम पेंढारी तथा मिथुन पेंढारी और अमित पेंढारी अपने गुंडो के साथ मिलकर शुभम मिश्रा और उदित सिंह पे दार धार हाथयार से कई हमले किए और बीयर की बॉटल से सर फोड़ दिया।इस पूरे मामले के बाद पीड़ित शुभम और उसके मित्र उदित को अचोले स्थित ग्रीन लाइफ मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पेंढारी सहेत सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है।जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई है।हमेशा देखा गया है महाराष्ट्र के पालघर जिले में बहुजन विकास अघाड़ी राजनीतिक दल जो सत्ता में है कई सालो से उसी दल से जुड़े लोग हमेशा किसी न किसी अपराधिक मामलों में शामिल रहते है।और उनपे कोई सख्त करवाई भी नही होती मानो जैसे कानून व्यवस्था उनके हिसाब से चलती है पालघर जिले में।अब देखना यह है की क्या यह सारे अपराधी पकड़े जाते है या नही और अगर पकड़े भी जाते है तो इनपे कारवाही किस तरह से होगी क्या यह लोग जमानत पे दो दिन में रिहा हो जायेगे?

Report :- Javed Patwari
Posted Date :- 01-11-2023

महारष्ट्र