ताजा खबर

दहेज नहीं दे सकते हो तो बेटी की लाश ले जाओ’, प्लॉट और कार न मिलने पर की हत्या

Desk

मोरना गांव में कार और 100 गज के  प्लॉट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की  हत्या कर दी। महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने पति, सास, ससुर और दो ननदों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ अरविंद यादव ने बताया कि बुलंदशहर क्षेत्र के खुर्जा नगर निवासी देशराज ने अपनी बेटी सपना (22) की शादी 22 फरवरी 2015 को दादरी के नई बस्ती निवासी राहुल से की थी।शादी में उसने हैसियत के मुताबिक 10 से 12 लाख रुपये खर्च किए थे। मगर कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले सपना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। देशराज ने बताया कि एक बार उन्होंने उधार लेकर दो लाख रुपये बेटी के ससुराल वालों को दिए। इससे कुछ दिन मामला शांत रहा। इसी बीच सपना के  ससुराल वाले नोएडा के मोरना में शिफ्ट हो गए। आरोप है कि जब नोएडा में उनके खर्चे बढ़े तो ससुराल पक्ष के लोगों ने 100 गज के प्लॉट और कार मांगने लगे। कई बार समझाने के बावजूद ससुराल पक्ष सपना को प्रताड़ित करता रहा।
देशराज ने बताया कि 16 नवंबर को उनके पास बेटी के ससुराल वालों ने एक नंबर से फोन कर धमकाया कि यदि कल तक दहेज की मांग पूरी नहीं की तो अच्छा नहीं होगा। असमर्थता जताने पर उन्होंने फोन काट दिया। उसी नंबर से कुछ समय बाद फिर फोन आया और कहा कि दहेज नहीं दे सकते हो तो सपना की लाश ले जाओ। इसके बाद जब देशराज मोरना पहुंचे तो ससुराल वाले नई बस्ती पहुंच गए थे। दादरी पहुंचने पर उसे बेटी का शव मिला, जबकि आरोपी फरार थे।

Report :- Desk
Posted Date :- 23/11/2016