ताजा खबर

नोटबंदी: उधार दिए 300 रुपये मांगना पड़ा भारी, पड़ोसी ने चाकू गोदा

Desk

देश में नोटबंदी के फैसले के बाद जहां लोग बैंकों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं, वहीं कुछ एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे हैं। मुंबई के सेवक नगर में एक शख्स ने पड़ोसी से उधार के पैसे वापस मांगना भारी पड़ गया है। पड़ोसी इरशाद अली ने पीड़ित शाहमीम अख्तर के चाकू गोद दिया।जानलेवा हमले के बाद अख्तर को राजावड़ी हॉस्पीटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हैरान करने वाली बात है कि दोनों के बीच में वारदात की वजह  सिर्फ 300 रुपये हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे के काफी लंबे समय से जानते हैं और इस बीच दो हफ्ते पहले इरशाद ने अख्तर से 300 रुपये उधार लिए थे।17 नवंबर को अख्तर ने अपने पैसे वापस मांगे। अख्तर ने बताया कि नोटबंदी की मार के चलते इरशाद ने उससे पैसे उधार लिए थे, लेकिन लौटाने के समय वह आनाकानी करने लगा। अख्तर ने अपनी मजबूरी बताई, लेकिन विश्वास तोड़ चुके इरशाद को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इरशाद ने उस दौरान शराब पी हुई थी।
इस बीच दोनों के बीच में जब बहस बढ़ गई तो इरशाद ने मछली की दुकान से चाकू उठाकर अख्तर के गोद दिया। हमले के बाद घायल हुआ इरशान खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बताया कि इरशाद की हालत गंभीर है लेकिन वह खतरे से बाहर है।

Report :- Desk
Posted Date :- 23/11/2016