ताजा खबर

सम्भल जनपद ट्रक ने बच्ची को रौंदा, उपद्रव के बाद लगा रहा 4 घण्टे जाम

Desk

आज सुबह 7 साढ़े सात बजे बाइक अपनी बहन के साथ हल्लू सराय यम तीर्थ हाल निवासी अपने गाँव अमावती जाते समय पीछे से तेज रफ्तार ट्क ने बाईक सवार तीनो भाई बहन दुर्गश व भाई सगे राहुल वचचेरा भाई बन्टी व एक छोटा बालक भी घायल हो गये ट्क की रफ्तार इतनी तेज थी की लडकी दुर्गश गाधी पुत्री रामौतार ट्क के पिछले टायर मे फँस कर गर्दन अलग व नीचे के हिस्से के छितडे उडं गये देखने बाले व कबरेज करने गये पत्रकार बन्धु की रु फना हो गई  हद्दय देलाने वाली घटना अगर ट्क की रफ्तार कम होती तो बाईक सवार भाई बहन शायद आपस मे न बिछडते लड़कों को तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे अपने भाइयों के साथ बाइक में जा रही बच्ची दुर्गश गाधी  ट्रक के पिछले चाकों टायर में जा फंसी जो करीब पंद्रह फीट तक घिसट गयी जिसके कपडो के भी छितडे हो गये व बहन के भी  अलग अलग टुकड़े हो गये 
          आज सुबह बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार लड़को को मोतीनगर में आदमपुर रोड पर टक्कर मार दी जिसमे बाइक में सवार  राहुल व दुर्गश गाधी और बंटी को चोटें आईं जबकि टक्कर के बाद बाइक में बैठा छोटा बालक छटक कर अलग गिर गया उसको शाकुशल गर भेज दिया गया जबकी  दुर्गेश गांधी पिता रामअवतार (12वर्ष) उछलकर ट्रक के पिछले चाकों में फंस गई जो ट्रक के साथ करीब 15 फीट तक घिसटते हुये गई जिसके बाद बच्ची के सिर गर्दन से  और धड़ अलग अलग हो गए जबकि ट्रक और सड़क बुरी तरह से खून से लथपथ नजर आने लगे थे। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चालक की गिरफ्तारी  व सामने लाने को व  कठोर कार्यवाही करने के लिए सड़क पर उपद्रव मचाते हुए जाम लगा दिया। जिसके बाद हयातनगर थाना हयात नगर पुलिस पर देर आने का इल्जाम भी लगाया कोतवाली प्रभारी यशपाल सिहं व नखाशा एसो केशव कुमार त्रिवारी तोनो थाने की पुलिस व घटना स्थल पर सीओ अब्बास जैदी व तहसील दार अरविन्द त्रिवारी घटना स्थल पर पुरे चार घन्टे मौजूद रहे एक पार्टी के नेता के पिता अपनी बडी कार से घटना स्थल से गुजरे ग्रामिणो के बार बार फोन करने पर कोई नेता वहाँ नही पहूँचा सिबाये पुव मन्त्री पुत्र अमीर बिन  अकील उलर्रहमान व जिलाअध्यक्ष बीएस पी धर्मन्द् व कुछ बसपा के नेता साथ मे सहान भूती दिखाई इस घटना से नेताओ के प्रति काफी रोष उत्पन है कुछ पत्रकार बन्धुओ ने परिवा जनो को कार्यवाही होने व पुरा न्याय होने का पुरा भरोसा ही नही यकीन दिलाया  पुलिस स्थिति को बेकाबू होता देख अन्य थानों से पुलिस बल मंगवाया था  फिर भी आक्रोशित भीड़ को काबू करने और जाम खुलवाने में प्रशासन को चार घण्टे की मश्कत करनी पड़ी

Report :- Desk
Posted Date :- 18/10/2016