ताजा खबर

कांग्रेस नेता साजिद की दो टूक बोले आपकी चुनौती स्वीकार करता हूं ठुकराल साहब*

Saleem Khan UK

*रुद्रपुर - भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को लेकर कांग्रेसी नेताओं का घमासान जारी है। ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर कांग्रेस के जमीनी नेता उन पर जमकर जुबानी तीर छोड़े रहें हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया था। वहीं उन्होंने ठुकराल के विधायक रहने के दौरान मुस्लिम समुदाय पर की गई बेहुदा टिप्पणियॉ को लेकर उन पर जमकर जुबानी हमला किया था।अब फिर उन्होंने ठुकराल को खुलें मंच पर आकर उनके सवालों के जवाब देने की बात कही है। उन्होंने प्रेस को जारी एक बयान में कहा की ठुकराल हमारी अहमियत जताओगे तो हम भी हैसियत बताएंगे, और हा वो जयचंद और मीर जाफर ही है जिन चापलूसों के बताने पर अपने हमारे समाज का 90 प्रतिशत आंकड़ा भी गिना दिया। समाज में हमारी अहमियत नमरुद,शाद्दाद और मीर जाफर से तो ज्यादा ही है। उन्होंने कहा कि शायद आप हमें 10 प्रतिशत में गिन कर अनुग्रहित ही कर रहे हैं।हम शून्य हैं और शून्य की हैसियत आप तो जानते ही होंगे खुद संघ के रिमोट से चलने वाला हम कलदरो पर हेबतजदा होकर रिमोट का आरोप मढ रहें हैं? आपकी ज़र्रा नवाजी है जो आप हमें पर्ससनटेट बता कर नवाज़ रहे हैं।कुल 2 प्रतिशत में सत्ताएं गिर जाती है तो 10 प्रतिशत आपके अनुसार आपका अहंकार तो जरूर गिरा देंगे, इंशाल्लाह वैसे हम थूक खिलाने वाले तो नहीं है थूक कर खिलाने वाले या मुशरिक आपके बगलगीर ही दिखते हैं।आपके समय से ठेकेदार और समाज विकृत छवि के लोग ऊरुज के साथ हमेशा होते ही हैं वो शायद आपके साथ भी हैं।आपके पुराने शब्द खुद्दारो के जहन में कोधते ज़मीर फरोशो के नहीं आप समझते हैं कि 90 प्रतिशत लोगों को आप अपने भ्रमजाल से बेवकूफ बना कर अपने साथ जोड़ सकते हैं,? और सिर्फ 10 प्रतिशत को बुद्धिजीवी समझ बैठे? विदित रखिए कि समझदारी और बेदारी पर गामजन क़ौम ने फिरोन तक के सामने सीने अंडा दिए हैं, कुछ लोग फिरोन के साथ भी थे,आपके साथ भी रहेंगे यह तो प्रकृति है।कब मीटिंग करेंगे इस मजलूम समाज के साथ? कब करेंगे 90 प्रतिशत को अपने पक्ष में तारीख समय बंता दीजिए मच आपका सिर्फ 10 मिनट मेरे अगर आप निरुत्तर तो हम खुद को विजयी नहीं मानेंगे, और अगर हम हारे तो जुल्म की जीत समझ कर समेट लेंगे, लेकिन हम हारेंगे नहीं इंशाल्लाह आपके प्रतिउत्तर का आकांक्षी साजिद खान शुभचिंतक। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 05-06-2023