ताजा खबर

*खुशखबरी गांधी पार्क के बदलेंगे हालात रुद्रपुर में महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का होगा निर्माण स्वच्छक महिला की तैनाती कमिश्नर दीपक रावत ने लगाई मोहर

Desk

* रुद्रपुर - कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 17वी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में रखें गये 10 प्रस्तावों में से 09 प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसमें रुद्रपुर में महिलाओं के लिए पिंक टायलेट निर्माण की स्वीकृति दी गई, जिसमें महिला स्वच्छक की तैनाती की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर में 1872 ई डब्ल्यू एस भवनों के लिए आवासीय भू उपयोग परिवर्तन हेतु स्वीकृति के साथ ही अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर दीपक रावत ने शहर के बीचों बीच स्थित गांधी पार्क का निरीक्षण किया। पार्क की जर्जर दशा देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने गांधी पार्क का सौन्दर्यकरण करते हुए पार्क को आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के निर्देश दिए। गांधी पार्क में लगाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क कोई पार्किंग स्थल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लगने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं उन्होंने गांधी पार्क में आने वाले असामजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए भी कहा। आपकों बता दें गांधी पार्क की दयनीय स्थिति को लेकर हमने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि कमिश्नर दीपक रावत की निगाहें गांधी पार्क तक जा पहुंची और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आपकों बता दें कि गांधी पार्क रोड पर ठेली लगने वाले लोगों द्वारा गांधी पार्क में दिनभर का कूड़ा करकट इकठ्ठा कर यहा फैंका जा रहा है।इस सबके बावजूद भी नगर निगम की नींद नहीं टुटी।अब ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जानिए क्या कहा कमिश्नर दीपक रावत ने विकास कार्यों को लेकर मीडिया से। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Desk
Posted Date :- 02-06-2023