ताजा खबर

हरिद्वार पहुंचे पहलवान गंगा में करेंगे हासिल किए गए मैडल बाबा रामदेव पहले ही कर चुके हैं कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग*

Desk

* दिल्ली/हरिद्वार - पिछले लंबे समय से कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण पर यौन उत्पीडन की कार्यवाही करने की मांग कर रहे, पहलवानों ने अब उत्तराखंड के हरिद्वार कूद कर लिया है। जहां वह खेलों में हासिल किए गए मैडलो को गंगा नदी में प्रवाहित कर करेंगे। मोदी सरकार ने अभी तक इस मामले किसी तरह की कारवाई की पहल नहीं की है। उल्टा आन्दोलन कर रहे पहलवानों के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। किसान संगठनों ने इन्हें अपना समर्थन दिया था। वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने भी जंतर-मंतर जाकर पहलवानों को समर्थन देते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। देश भर में इसे लेकर मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में भरी गुस्सा है।आम जनता सहित विपक्षी दल भी मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।इन दलों का कहना है कि देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां मोदी सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण जमीन पर बैठी है। जो देश के लिए बेहद नुकसानदायक है। वहीं कानूनी शिकंजे से बचने के लिए कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण भी तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।दिन ब दिन मीडिया में आपत्ति जनक टिप्पणी कर रहे हैं। सरकार की ओर से उन्हें पूरा संरक्षण प्राप्त है। वहीं देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है। हां इतना जरूर हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए जा रहे। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Desk
Posted Date :- 30-05-2023