ताजा खबर

महावारी स्वच्छता अभियान रैली का किया आयोजन*

Desk

*रूदपुर -विश्व महामारी पिता दिवस के उपलक्ष में महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति,सरोज देवी फाउंडेशन,नेशनल चाइल्ड एन्ड वेमन डेवलेपमेंट काउंसलिंग के संयुक्त तत्वावधान में एक महावारी स्वच्छता अभियान रैली ट्रांजिट फुटबॉल ग्राउंड से नगर निगम रुद्रपुर तक निकाली गई जिसके अंतर्गत महिलाओं को वह बालिकाओं को जगाने के लिए विभिन्न तरह के कोटेशन, विभिन्न वाक्यों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई साथ-साथ राह पर चलने वाली महिलाओं को महावारी प्रबन्धन से सम्बंधित पोप्लेट भी बांटे गये।उसके पश्चात नगर निगम हॉल में महिलाओं को महावारी स्वच्छता शिक्षा के ऊपर विशेष बातचीत समिति की अध्यक्ष डॉ उषा नरेंद्र जैन द्वारा दी गई। डॉ उषा नरेंद्र जैन ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी महिलाओं को आज के इस दिवस के लिए बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा कि आप सब लोग भाग्यशाली है कि आप सबको प्रकृति का यह वरदान मिला हुआ है ।महिलाओं के लिए परमात्मा की यह बहुत बड़ी देन है कि हमको एक सृष्टि की रचना, एक अपने जैसा इंसान को जन्म देने की पावर परमात्मा ने दी है और इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं । आगे उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज हमारी बहन-बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है लेकिन अगर उनके स्वास्थ्य की अगर हम बात करें तो आज एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 8 मिनट में एक यूट्रस कैंसर का शिकार हमारी बहन बेटी सामने आ रही है। कहीं ना कहीं हमको माहवारी स्वच्छता शिक्षा जागरूकता की सख्त जरूरत है। हमारे समाज में चल रही पुरानी परंपरा जैसे-भय,शंका,घृणा,शरम छुआछूत जैसी भ्रंतियां महावारी को लेकर फैली है,इन सब चीजों की वजह से आज कहीं ना कहीं हमारी जो बहन बेटी है वह भयंकर बीमारी का शिकार हो रही है वह शर्म आती है वह कह नहीं पाती है जिसकी वजह से आज कई बार यूट्रस निकालने की नौबत भी आ जाती है। महावारी एक बायलोजिकल प्रोसेस है, लेकिन हमको इसका प्रबंधन कैसे होता है इसकी जागरूकता की बहुत जरूरत है आज जब हम सीखेंगे तभी हम आने वाले अपने बच्चों को सीखा पाएंगे हम सब लोग जब छोटे थे तो हमारी मां ने जो अजुकेशन उनके पास थी वह हमको दी कहीं ना कहीं उनको भी जागरूकता का अभाव था उनको भी ऐसा सीखने का माहौल नहीं मिला तो उन्होंने जैसा देखा वैसा ही हमको बताया लेकिन उस टाइम की आबो हवा कुछ और थी उस टाइम का खानपान कुछ और था लेकिन आज बहुत बदल चुका है,हमारा खानपान और बातावरण आज जागरूकता की हमारी बहन बेटियों को सख्त जरूरत है। आगे उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं को प्रण दिलाते हुये कहा कि आज के बाद हम सभी माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एजुकेशन को अपने समाज में अधिक से अधिक बढ़ावा देंगे अपनी-अपनी जिम्मेदारी अपने अपने स्तर पर निभाएंगे और हर-बहन बेटी को महावारी प्रबंधन शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे और समाज में पल रही भ्रांतियों को खत्म करेंगे और अपने देश की बहन बेटियों को बीमार होने से बचायेंगे। साथ ही मेंस्ट्रूअल हाइजीन किट भी सभी को वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सुभाष ने महिलाओं को बताया की हमको अपने इंटिमेंट एरिया को साबुन से नही ,इंटिमेंट वास् से ही धोना चाहिये। आगे उन्होमे बताया कि हमको हमें हमेशा अपने पीरियड्स के दौरान 100%कॉटनी सेनेटरी नेपकीन ही यूज करना है जिससे हमारे शरीर को भी आराम मिलता है और पर्यावरण के लिये भी सही रहता है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलायें उपस्थित रही जिसमें समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सुभाष,कविता रावत,सीता सुनील चौरसिया, सुमन तिवारी, दीपा बिष्ट,रूपा, दुर्गा, अंजलि, श्वेता, पुष्पा,राजेश्वरी, सुशीला गौतम, मनजीत कौर,अनीता देवी,दुर्गा देवी, माया,पुष्पा नेगी,ज्योति,बबिता मिश्रा,नीतू,बिंदु,मौसमी,गंगा,आदि उपस्थित रहे। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Desk
Posted Date :- 28-05-2023