
थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
*सराहनीय कार्य जनपद मेरठ* *दिनांक 18/07/2022* *थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि प्रभारी निरीक्षक थाना हस्तिनापुर के कुशल नेतृत्व में थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा दिनांक 22/01/2022 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 022/2022 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त जोगिन्द्र पुत्र स्व0 प्रेमसिंह नि0 ग्राम अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को थाने पर लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-* 1. जोगिन्दर उर्फ जोगिन्द्र पुत्र स्व0 प्रेमसिंह नि0 ग्राम अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, जनपद मेरठ । *आपराधिक इतिहास अभि0 उपरोक्त* 1.मु0अ0स 0110/2018 धारा 147, 148, 149, 364,302, 120बी भादवि थाना इंचौली जनपद मेरठ। 2. मु0अ0स0 262/2010 धारा 2 /3 गैगस्टर एक्ट थाना इंचौली जनपद मेरठ। 3.मु0अ0सं0 432/2018 धारा-302/34/120बी भादवि व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 4.मु0अ0सं0 435/2018 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 5.मु0अ0सं0 022/2022 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1. एसएचओ कुंवरपाल सिंह राठौर 2. है0का0 565 उमेश कुमार 3. का0 3298 यतेन्द्र यादव 4. का0 1265 सुरेन्द्र कुमार
