
इंगट बनाने की फैक्ट्री में पकड़ी गई करोड़ों की कर चोरी।
*इंगट बनाने की फैक्ट्री में पकड़ी गई करोड़ों की कर चोरी* *मुजफ्फरनगर/पुरकाजी में लोहे के इंगट बनाने की फैक्ट्री श्री बांके बिहारी प्राइवेट लिमिटेड में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मारकर करोड़ों की कर चोरी पकड़ी है, फैक्ट्री मालिक फरार हो गया है टीम ने पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री का ताला तोड़कर पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया मौजूद माल को भी जप्त कर लिया गया देर रात तक टीम की कार्यवाही जारी थी* *वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर एलएस शरण ने बताया कि सहारनपुर के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड 1 एसपी सिंह, एडीशनल कमिश्नर ग्रेड 2 रामबाबू गोड, ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला के साथ शुक्रवार को फैक्ट्री में छापा मारा गया विभाग ने इस फैक्ट्री के आयकर रिटर्न आदि की जानकारी पहले से ही एकत्र कर रखी है बड़े स्तर पर टैक्स चोरी के सबूतों के बाद ही विभाग ने छापा मारा छापे की सूचना पर फैक्ट्री मालिक अशोक गोयल बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए उन्हें फोन किया गया लेकिन वह नहीं आए शाम को एसएसपी से बात की गई इसके बाद सीओ रमन कुमार और थानाध्यक्ष पुरकाजी की मौजूदगी में फैक्ट्री का ताला तोड़ा गया देर रात तक फैक्ट्री में जांच का कार्य चल रहा था डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि फैक्ट्री में चोरी करोड़ों की है इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर महेश पाठक, अरुणेश कुमार, रवि पंवार, अनुभव सिंह, संदीप सत्यार्थी आदि मौजूद रहे*
