ताजा खबर

थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

Javed Saifi

*प्रेस नोट थाना सरूरपुर* *दिनांक 13.07.2022* *थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार* अवगत कराना है कि दिनांक 12.07.2022 को थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0-204/2022 धारा- 147/148 /149/452/353/336/323/308 भादवि तथा मु0अ0स0-205/2022 धारा- 147/148/149/323/336/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. अब्दुल वासित पुत्र शाहिद हसन 2. असलम पुत्र अहमद हसन 3. रिजवान पुत्र मौहम्मद हसन 4. यासिर पुत्र अब्दुल रहीम निवासी गण कस्बा हर्रा थाना सरुरपुर मेरठ को गिरफ्तार कर आज दिनांक 13.07.2022 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-* 1. अब्दुल वासित पुत्र शाहिद हसन 2. असलम पुत्र अहमद हसन 3. रिजवान पुत्र मौहम्मद हसन 4. यासिर पुत्र अब्दुल रहीम समस्त निवासी गण कस्बा हर्रा थाना सरुरपुर मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* उ0नि0 श्री लतौश गौतम उ0नि0 श्री योगेश राजौरिया का0 कां0 409 रवि कुमार का0 2674 उपेन्द्र सिंह

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 13-07-2022