ताजा खबर

थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा हत्यारोपी गिरफ्तार

Javed Saifi

*थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा हत्यारोपी गिरफ्तार* अवगत कराना है कि दिनांक 29.05.2022 को थाना हस्तिनापुर पर श्री गुरदयाल सिह उर्फ बूटा सिह पुत्र श्री करनेल सिंह नि0 ग्राम भागोपुर फतेहपुर प्रेम थाना-हस्तिनापुर, मेरठ द्वारा अपने भाई परमजीत उम्र करीब 32 वर्ष की गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी जिसकी जाँच उ0नि0 श्री अरुण कुमार थाना-हस्तिनापुर द्वारा सम्पादित की जा रही है तथा दिनांक 29.05.2022 को श्री गुरदयाल उपरोक्त के प्रार्थना पत्र में प्रतिवादीगण 1. पिन्टू पुत्र गंगाबल निवासी ग्राम तारापुर बाग थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ, 2. ओमबीर पुत्र रामफल, 3. नौबत पुत्र रामफल, 4. हरेन्द्र पुत्र मनोज निवासीगण ग्राम फतेहपुर प्रेम थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ द्वारा वादी के भाई परमजीत पुत्र करनैल सिंह नि0 ग्राम भागोपुर फतेहपुर प्रेम थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ का अपहरण कर लेने के सम्बन्ध दिनांक 29.05.2022 को थाना हस्तिनापुर पर मु0अ0सं0 124/2022 धारा 364 भादवि बनाम पिन्टू आदि 04 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया । जिसे अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए थाना हस्तिनापुर पुलिस सफल अनावरण हेतु दिनांक 30.05.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर तारापुर गैस एजेन्सी के पास से वास्ते पूछताछ थाने पर लाया गया । जिसके द्वारा बताया गया कि हम पाचों (ओमबीर, नौबत, हरेन्द्र व बबली गुर्जर उर्फ अनुज) ने मिलकर परमजीत की गोली मारकर हत्या कर उसके शव को मनोज के खेत में फेंक दिया । अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त की निशादेही पर मृतक परमजीत के शव को चामरौद के जंगल से बरामद किया गया एवं अभियोग में धारा-147/148/149/302 भादवि की वृद्धि की गयी । अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* पिन्टू पुत्र गंगाबल नि0 ग्राम तारापुर बाग थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । *आपराधिक इतिहासः-* मु0अ0सं0 124/2022 धारा-364/302/147/148/149 भादवि थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.व0उ0नि0 श्री मुनेशपाल सिंह थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 2.उ0नि0 श्री अरुण कुमार थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 3.उ0नि0 श्री विमल कुमार सैनी थाना-हस्तिनापुर, मेरठ । 4.का0 211 मनिन्द्र सिंह थाना-हस्तिनापुर, मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 01-06-2022