
शहर में जल भराव की समस्या को लेकर जनता की चिंतित होगी दूर, अधिकारियों संग महापौर ने किया नालो का निरीक्षण, शहर में नही होगा जल भराव
*शहर में जल भराव की समस्या को लेकर जनता की चिंतित होगी दूर, अधिकारियों संग महापौर ने किया नालो का निरीक्षण, शहर में नही होगा जल भराव* *शहर की जल निकासी के लिए एन सी आर टी सी से पाइप डालने का कार्य हुआ शुरू,महापौर ने 15 जून तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश* शहर में जल भराव की समस्या को लेकर महापौर आशा शर्मा ने बहुत चिन्ता जताई है जिसके क्रम में आज अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया,सबसे पहले जस्सी पुरा मोड़ से नए बस स्टैंड तो होते हुए मेरठ तिराहे तक नाले का निरीक्षण किया जोकि पूरा चोक मिला साथ ही अतिक्रमण भी मिला, नाले के ऊपर इतना कूड़ा करकट था कि नाला दिखाई भी नही दे रहा था महापौर जी ने अधिकारियों एवं स्थानीय लोगो से बात की जिसमे बताया गया कि उक्त नाले के ऊपर अतिक्रमण होने के कारण सफाई नही होती है महापौर जी ने संबंधित अधिकारी को 24 घंटे में नाले की सफाई के निर्देश दिए और बताया कि अगर नाला सफाई में अतिक्रमण बाधित होता है तो टीम को लेकर नाले का अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए क्योंकि शहर में जल निकासी हेतु महत्वपूर्ण नाला है इस नाले के चोक होने से लगभग 10 वार्डो में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे ही पटेल नगर में पिछले वर्ष बहुत जल भराव हुआ था क्योंकि एन सी आर टी सी का कार्य चल रहा था और रेपिड ट्रैन निर्माण के कारण नाला बन्द कर दिया गया था जिसकी चिंता में 2-3 माह पूर्व भी महापौर जी ने एन सी आर टी सी के इंजीनियर अभिषेक एवं अपने अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया और पत्र के मध्य से लगभग 400 मी. में पाइप डालने के लिए निर्देशित किया था ताकि आगामी बरसात में जल भराव न हो सके, एवं कुछ दिन पहले उक्त नाले के पाइप डालने कार्य भी शुरू कराया था जिसका आज निरीक्षण किया है, उक्त कार्य मे 1800 एम एम के पाइप डालने का कार्य चल रहा है लगभग 150 मी. कार्य हो चुका है और लगभग 250 मी. कार्य पूर्ण होना है उक्त पाइपो का मिलान पटेल नगर गैस एजेंसी से मेरठ रोड तिराहे तक जाकर मिलेंगा और पटेल नगर लोहिया नगर में बरसात में जल भराव की स्थिति नही हो पाएगी,साथ ही महापौर जी ने उक्त नाले के कार्य को पूर्ण करने के लिए केवल 15 जून तक के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जी एम जल आनन्द त्रिपाठी, मुख्य अभियंता एन के चौधरी, अधिशासी अभियंता जयदी जी,अधिशासी अभियंता योगेन्द्र यादव,सहायक अभियंता आश कुमार,सहायक अभियंता देवी सिंह,एन सी आर टी सी अभियंता अभिषेक जी,सफाई इंस्पेक्टर अशोक,अवर अभियंता योगेन्द्र जी,अवर अभियंता एस के सरोज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
