ताजा खबर

मेरठ थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से बैंक लोन लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।

Javed Saifi

*मेरठ थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से बैंक लोन लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।* अवगत कराना है कि दिनांक 26/05/2022 को वादी श्री जितेंद्र कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी रोशनपुर डोरली थाना पल्लवपुरम (शाखा प्रबंधक) बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच बायपास रोड श्रद्धापुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ द्वारा अभियुक्त अंकुर कुमार पुत्र जल सिंह निवासी मकान नंबर 32 टीमकिया थाना जानी मेरठ के द्वारा अपने साथी ओमप्रकाश जौहरी निवासी फर्म ओम प्रकाश एण्ड सन्स आबू लैन मेरठ के साथ मिलकर फर्जी तरीके से नकली आभूषण पर सोने की परत चढ़ा कर सोने के नकली आभूषण तैयार करना व फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से लोन लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दाखिल किया प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 354/ 22 धारा 420,406,467,468,471 आईपीसी पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार कर मान्य न्यायालय भेजा जा रहा है । *गिरफ्तार अभि0 का नाम पताः* 1. अंकुर कुमार पुत्र जल सिंह निवासी मकान नंबर 32 टीमकिया थाना जानी मेरठ । *फरार अभि0 का नाम पताः* 1. ओमप्रकाश जौहरी निवासी फर्म ओम प्रकाश एण्ड सन्स आबू लैन मेरठ । *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* मु0अ0सं0 354/ 22 धारा 420,406,467,468,471 भादवि थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 27-05-2022