ताजा खबर

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शाति चोर गिरफ्तार, कब्जे से पीली धातू व सफेद धातू की अंगूठी बरामद ।

Javed Saifi

*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शाति चोर गिरफ्तार, कब्जे से पीली धातू व सफेद धातू की अंगूठी बरामद ।* दिनांक 25/5/2022 को थाना कोतवाली पर वादी श्री तात्यासो दादा मेटकरी पुत्र दादा मेटकरी निवासी नीलकरंजी थाना अटपाडी जिला सांगली महारष्ट्र हाल पता भगत सिंह मार्केट थाना कोतवाली मेरठ, की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं 108/22 धारा 381 भादवि पंजीकृत कराया गया । विवेचना के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त अन्नासो पुत्र बाडासो निवासी नीलकरंजी थाना अटपाडी जिला सांगली महारष्ट्र हाल पता भगत सिंह मार्केट थाना कोतवाली मेरठ, चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पर अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* 1- अन्नासो पुत्र बाडासो निवासी नीलकरंजी थाना अटपाडी जिला सांगली महारष्ट्र हाल पता भगत सिंह मार्केट थाना कोतवाली मेरठ। *बरामदगी का विवरणः-* 01 पीली धातु अंगुठी व 02 सफेद धातु अगुंठी । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1- उ0नि0 श्री धीरज मलिक थाना कोतवाली मेरठ । 2- कां0 489 उदयप्रताप थाना कोतवाली मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 26-05-2022