ताजा खबर

राजा हरि सिंह के द्वारा बसाए गए हरिनगर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी चार पहिया वाहनों के लिए जल्द शुरू की जाएगी कार पार्किंग स्थान चिन्हित कर पार्किंग बनाने की कार्यवाही हुई शुरू

Desk

*जनपद हापुड़ :- राजा हरि सिंह के द्वारा बसाए गए हरिनगर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी चार पहिया वाहनों के लिए जल्द शुरू की जाएगी कार पार्किंग स्थान चिन्हित कर पार्किंग बनाने की कार्यवाही हुई शुरू* सैंकड़ों वर्ष पूर्व राजा हरि सिंह के द्वारा हरिनगर के नाम से बसाये गये शहर हापुड़ को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के द्वारा जनपद हापुड़ का दर्जा दिए गए हापुड़ में स्थित रेलवे स्टेशन पर अब चार पहिया वाहन चालकों को पार्किंग करने के लिए नहीं होगी परेशानी। विदित रहे कि सैकड़ों वर्ष पूर्व राजा हरि सिंह के द्वारा बसाए गए हरिनगर का नाम बदलकर जहां हापुड़ कर दिया गया था। वहीं अब रेलवे विभाग के द्वारा हापुड़ रेलवे स्टेशन की कायापलट करते हुए हापुड़ रेलवे स्टेशन पर जहां अब तक दो पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग निर्धारित की गई थी अब वही और बड़े स्टेशनों की तर्ज पर नक्शे के आधार पर यहां भी चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए कार पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ऐसी मीणा ने बताया कि हापुड़ स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए अभी तक दो पहिया वाहन पार्किंग ही संचालित थी चार पहिया वाहन वालों के आवागमन को लेकर उनकी समस्या के मद्देनजर उनको अपना वाहन खड़ा करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके चलते अब हापुड़ स्टेशन पर इस परेशानी से चार पहिया वाहन चालकों को अपनी कार पार्किंग करने के लिए जल्दी ही निजात दिलाई जाएगी।

Report :- Desk
Posted Date :- 26-05-2022