ताजा खबर

*जनपद में ऊर्जा निगम की टीम ने विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर शिकंजा कसते हुएं वसूला पांच करोड़ जुर्माना*

Javed Saifi

*जनपद में ऊर्जा निगम की टीम ने विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर शिकंजा कसते हुएं वसूला पांच करोड़ जुर्माना* हापुड़ जनपद में ऊर्जा निगम की टीम ने विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध 23 दिवसीय धरपकड़ अभियान चलाकर 1372 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। और कटिया डालकर चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज कराई गई। जिसमें 50000000 जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान हापुड़ डिवीजन में 541 गढ़मुक्तेश्वर डिवीजन में 459 तथा पिलखुवा डिवीजन में 372 एफ आई आर दर्ज कराई गई है। वही लगातार आ रही लाईन लांस की शिकायत के बाद जिला अधिकारी मेघा रूपम के निर्देश पर अभियान चला गया पर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बिजली चोरों को पकड़ा गया। जिन से 23 दिन के अभियान चलाने के दौरान 5 करोड रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। और यह अभियान विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध अग्रसर रहेगा।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 25-05-2022