ताजा खबर

*जनपद /हापुड़ पुलिस ने अंतर्जनपदीय 25 वी क्लस्टर प्रतियोगिता 2022 में मचाई धूम एसपी दीपक भूकर ने हापुड़ पुलिस के विजेता खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं*

Javed Saifi

*जनपद /हापुड़ पुलिस ने अंतर्जनपदीय 25 वी क्लस्टर प्रतियोगिता 2022 में मचाई धूम एसपी दीपक भूकर ने हापुड़ पुलिस के विजेता खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं* मेरठ जोन में आयोजित 25 जून अंतर्जनपदीय कलेक्टर योगिता 2022 में एसपी दीपक भूपति हापुड़ पुलिस के जवानों ने धूम मचाते हुए पदक जीतकर जहां आप पूर्व पुलिस का गौरव में सम्मान बढ़ाया है वही एसपी दीपक भूकर ने हापुड़ पुलिस के विजेता खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत लगन अभ्यास करने स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु किया प्रेरित।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 25-05-2022