ताजा खबर

मेरठ ;- भारी पड़ा सैनिक से रिश्ववत मांगना‚ महिला थाना इंचार्ज और दरोगा सस्पेंड‚

Desk

मेरठ की महिला थाने की एसओ मोनिका जिंदल और दरोगा रितु काजला को फौजी से रिश्तव मांगने के आरोप में SSP ने निलंबित कर दिया है। दहेज उत्पीड़न और रेप के एक मुकदमे में दोनों ने आरोपी सैनिक से एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी। पीड़ित ने दोनों की वीडियो बनाकर SSP प्रभाकर चौधरी से शिकायत की थी। इस मामले की जांच एसपी देहात केशव कुमार ने की जांच में सबूत सही पाए गए। इसके बाद रविवार शाम SSP ने दोनों को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल,मेरठ के एक थाने में तैनात होमगार्ड के रिश्तेदार जोकि सेना में जवान है पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया कि महिला एसओ मोनिका जिंदल और दरोगा ने रेप के मामले में एक लाख रुपए लिए। जो केस दर्ज था, उसकी विवेचना महिला थाने से की जा रही थी। महिला एसओ ने पीड़ित से कहा था कि एक लाख रुपए में पूरी मदद कर देंगे। आपको बता दें कि मोनिका जिंदल 2013 बैच की सब-इंस्पेक्टर हैं। उनके पति भी STF मेरठ में सब-इंस्पेक्टर हैं। मोनिका 3 साल पहले सहारनपुर से ट्रांसफर होकर मेरठ आई थी। इससे पहले वो मेरठ में परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी रहीं। 5 महीने पहले ही उन्हें महिला थाने की एसओ बनाया गया था। थाना प्रभारी के पद पर पहला चार्ज था। मगर, पहले ही चार्ज में वो भ्रष्टाचार में घिर गईं और कुर्सी गवां बैठी। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Report :- Desk
Posted Date :- 09-05-2022