
*थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*सराहनीय कार्य थाना हस्तिनापुर* *जनपद मेरठ दिनांक 08.05.2022* अवगत कराना है कि थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 08/05/2022 को मु0अ0सं0 097/2022 धारा-363/376(3) भादवि व 3/4(2) पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त पप्पू पुत्र स्व0 हरकिशन निवासी ग्राम महमूदपुर गढ़ी थाना किठौर जनपद मेरठ, को मुखबिर की सूचना पर समय 12.50 बजे ट्रान्सलेम स्कूल से आगे रजवाहे के पास मवाना रोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* पप्पू पुत्र स्व0 हरकिशन निवासी ग्राम महमूदपुर गढ़ी थाना किठौर जनपद मेरठ । *आपराधिक इतिहास का विवरणः* मु0अ0सं0 097/2022 धारा-363/376(3) भादवि व 3/4(2) पोक्सो एक्ट थाना हस्तिनापुर मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः* 1. उ0नि0 श्री विमल कुमार सैनी थाना हस्तिनापुर मेरठ । 2. का0 1522 प्रमोद कुमार थाना हस्तिनापुर मेरठ । *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*
