ताजा खबर

*थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 22 पव्वे अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद ।*

Javed Saifi

*सराहनीय कार्य थाना टीपीनगर* *जनपद मेरठ दिनांक 06.05.2022* अवगत कराना है कि थाना टी0पी0नगर मेरठ पुलिस द्वारा एक सघन अभियान चलाकर एक अभि0 राम पुत्र प्रतापसिह सांसी निवासी शेखपुरा थाना टीपीनगर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर बालाजी मन्दिर के पास शेखपुरा से दिनाक 05/05/2022 को समय 19.40 बजे गिरफ्तार किया है जिसके कव्जे से 22 पव्वे रेस-7 METRO LIQUOR FOR SALE IN HARYANA ONLY मार्का वरामद की गयी है । इस सम्बन्ध में थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 194/2022 धारा 63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः* 1. राम पुत्र प्रतापसिह सांसी निवासी शेखपुरा थाना टीपीनगर मेरठ । *बरामदगी का विवरण:* 22 पव्वे रेस-7 METRO LIQUOR FOR SALE IN HARYANA ONLY मार्का *गिरफ्तार करने वाली टीम:* 1. उ0नि0 आशीष रस्तोगी थाना टी0पी0नगर मेरठ 2. है0का0 1229 प्रवीन कुमार थाना टी0पी0नगर मेरठ *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 06-05-2022