ताजा खबर

नगीना देहात पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया।

Desk

बिजनौर।सिंचाई विभाग के खंडहर में तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलती मिली। नगीना देहात पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। यहां से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं।देर शाम नगीना देहात थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ गांव परमा वाला को जाने वाली नहर पटरी स्थित सिंचाई विभाग के बंद खंडहर में छापा मारा। यहां दो आरोपी शहजाद उर्फ मेगी निवासी मोहल्ला जाब्तागंज नजीबाबाद और शहजाद निवासी मोहल्ला मेहंदी बाग नजीबाबाद पकड़े गए। आरोपी तमंचा बनाने का काम कर रहे थे। इनके पास से एक बंदूक, चार तमंचे और आधा दर्जन से अधिक कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पंचायत चुनाव में सप्लाई के लिए अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज करते हुए चालान कर दिया।

Report :- Desk
Posted Date :- 30-03-2021