ताजा खबर

बाजारों में होली के रंग छाए हुए है तो पकवान एवं मिठाइयों की भी भरमार है

Desk

नजीबाबाद।बाजारों में होली के रंग छाए हुए है तो पकवान एवं मिठाइयों की भी भरमार है। गुंझिया, दही बड़े, पापड़ी, गोल गप्पे, नमक पारे, विभिन्न प्रकार की नमकीन उपलब्ध है। भले ही अभी होली आने में एक सप्ताह का समय शेष है। लेकिन लोगों ने खरीददारी शुरू कर दी है। होली को लेकर बच्चों ही नहीं बड़ों में भी उत्साह नजर आने लगा है। कुल वर्ष पहले तक होली के मौके पर घरों में महिलाएं गुंझिया, मठरी एवं नमकीन जैसे पकवान बनाती थी। लेकिन अब एकल परिवार होने के कारण महिलाएं घरों में पकवान कम ही बना पाती है। अब अधिकांश लोग बाजार से बने पकवानों पर ही निर्भर रहते है। इन दिनों बच्चों का रुझान जहां रंग-गुलाल, पिचकारी आदि की ओर है, वही बड़े लोगों में गुंझिया, दही बड़े, पापड़ी, नमक पारे, पापड़ी आदि का क्रेज है। बच्चों ने हीे नहीं बड़ों ने भी अपनी-अपनी पसंद का सामना खरीदना शुरू कर दिया है।

Report :- Desk
Posted Date :- 21-03-2021