ताजा खबर

महाशिवरात्रि पर्व पर गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों का आवागमन शुरू

Desk

नजीबाबाद। महाशिवरात्रि पर्व पर गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास खस्ताहाल मार्ग से कष्ट भरी यात्रा के लिए शिवभक्त मजबूर हैं। 
मोटा महादेव मंदिर से जटपुरा बोंडा होते हुए भागूवाला जाने वाला बाईपास मार्ग करीब डेढ़ वर्ष से खस्ताहाल है। आसपास स्टोन क्रेशर पर आने वाले खनन वाहनों से मार्ग खस्ताहाल है। दूर-दराज से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आने वाले बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये कम दूरी तय करने के लिए बाईपास मार्ग से आवागमन करते हैं। महाशिवरात्रि पर्व की कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। जटपुरा बोंडा बाईपास मार्ग पर टांडारतन से जटपुरा बोंडा पेट्रोल पंप तक लगभग चार किलोमीटर लंबा मार्ग गड्ढों और पथरीले मार्ग में तब्दील है। शुक्रवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे अनेक शिवभक्त भागूवाला से मोटा महादेव खस्ताहाल मार्ग पर कष्ट भरी यात्रा के साथ गंतव्य के लिए रवाना हुए। क्षेत्रीय ग्रामीणों राजपाल सिंह, कलवा चौधरी, पवन कुमार, मोहम्मद अली, मोहम्मद वाहिद, तेजपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, बुनियाद अली, ईशम सिंह आदि का कहना है लोनिवि करीब एक वर्ष से खस्ताहाल मार्ग निर्माण कराने का आश्वासन दे रहे हैं। उधर, लोनिवि के अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि मार्ग निर्माण का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। धनराशि अवमुक्त न होने से मार्ग समय से नहीं बन सका है। वहीं एसडीएम बृजेश सिंह ने कहा कि लोनिवि को मोटा महादेव-भागूवाला खस्ताहाल मार्ग के गड्ढे तत्काल भरवाकर मार्ग को समतल कराने के निर्देश दिए गए हैं। गड्ढा मुक्त कर कांवड़ियों को सुरक्षित आवागमन देने के लिए सभी व्यवस्था जुटाने की जानकारी दी।

Report :- Desk
Posted Date :- 07-03-2021