ताजा खबर

अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाने को टीकाकरण करने के लिए सरकार ने अब सोमवार (आज) से निश्शुल्क टीकाकरण कराने की योजना तैयार

Desk

बिजनौर। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाने को टीकाकरण करने के लिए सरकार ने अब सोमवार (आज) से निश्शुल्क टीकाकरण कराने की योजना तैयार की है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों के लिए आज से जिला अस्पताल में निश्शुल्क एवं दो निजी अस्पतालों में मात्र 250 रुपये में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कराने के इच्छुक व्यक्ति को मौके पर ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।जिलेभर में अब तक 14241 के सापेक्ष 11178 हेल्थ केयर वर्कर एवं 12540 के सापेक्ष 11048 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण कराया जा चुका है। जिले में अब तक 26781 के सापेक्ष 22226 लोगों को कोरोना से बचाव की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 5420 हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना से बचाव की दूसरी डोज भी लग चुकी है। वहीं चार मार्च को फ्रंट लाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना से बचाव की दूसरी डोज लगाई जाएगी।जिला अस्पताल में होगा निश्शुल्क टीकाकरण सीएमओ डा. विजय यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं गंभीर रोगियों का निश्शुल्क टीकाकरण होगा। इसके अलावा बीना प्रकाश नर्सिंग होम एवं पुलकित नर्सिंग होम में भी टीकाकरण होगा। दोनों नर्सिंग होम में 250 रुपये में टीकाकरण किया जाएगा।

Report :- Desk
Posted Date :- 01-03-2021