ताजा खबर

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का मामला, दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हाथरस के जिला पंचायत अध्यक्ष की याचिका , यूपी में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, ‘सरकार,राज्य 
निर्वाचन आयोग नहीं करा रहे चुनाव’, याचिकाकार्ता ने चुनाव ना कराने का आरोप लगाया था.

➡दिल्ली: व्हाट्सएप के नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर याचिका, दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज , पिछली सुनवाई में केन्द्र सरकार ने कहा था , चिंता का विषय है एकतरफा बदलाव किया गया, 
भारतीय उपभोक्तालओं के लिए एकतरफा बदलाव.

➡दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई, एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी. 

➡दिल्ली: दिल्ली दंगे के मामले में कोर्ट में सुनवाई आज, सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म, 1 मार्च को खत्म हो रही है न्यायिक हिरासत, आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश.

➡दिल्ली: जनता पर फिर महंगाई की मार, आज फिर बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, घरेलू LPG सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ, दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर 819 रु का हुआ, LPG गैस सिलेंडर की नई दरें आज से 
लागू होंगी.

➡दिल्ली: आज से 60 साल से ऊपर को लोगों का वैक्सीनेश, 45 साल से ऊपर बीमार लोगों को वैक्सीनेशन, 20 बीमारियों से पीड़ित लोगों का टीकाकरण, 60+ पहले टीका लगवाने वाले व्यक्ति बने पीएम मोदी.

➡दिल्ली: शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने की तारीफ, PM के वैक्सीन लगवाने की तारीफ की, इससे लोगों के बीच विश्वास बढ़ेगा-प्रियंका, वैक्सीन को लेकर व्याप्त भ्रम खत्म होगा-प्रियंका.

➡लखनऊ: शैल्जा मौर्या ने लविवि में एलएलबी ऑनर्स में किया टॉप, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की बेटी हैं शैल्या, न्यायाधीश आरबीएस मौर्या की बेटी हैं शैल्जा मौर्या, शैल्जा को गोल्ड मेडल से किया गया 
सम्मानित, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने किया सम्मानित, लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में हुआ सम्मान.

➡लखनऊ: डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का कार्यक्रम, 9.45 बजे ख्वाजा मोइनुद्दीन विवि में कार्यक्रम, ख्वाजा मोइनुद्दीन विवि में 5वां दीक्षांत समारोह, शाम 6.30 बजे होटल ताज में महापंचायत, यूपी सरकार के 4 साल 
बेमिसाल कार्यक्रम.

➡लखनऊ: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, मैंने AIIMS में कोरोना वैक्सीन लगवाई-पीएम, हमारे वैज्ञानिकों,डॉक्टरों ने अद्भुद काम किया-पीएम, हमारे वैज्ञानिकों,डॉक्टरों का 
कार्य सराहनीय है-पीएम, कोरोना की जंग में विश्वस्तरीय योगदान दे रहें-पीएम, मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं-पीएम, जो टीका लगवाने के योग्य हैं-पीएम, वो सभी व्यक्ति निसंदेह टीका लगवाएं-पीएम, देश को 
कोरोना मुक्त बनाएं-पीएम.

➡लखनऊ: सिविल अस्पताल में वैक्सीन की शॉफ्ट लांचिंग, सीएम योगी 10 दस बजे करेंगे लांचिंग, 45 वर्ष से ऊपर के मरीजों को लगेगी वैक्सीन, 50 से ऊपर स्वास्थ्य लोगों को लगेगा टीका.

➡आगरा: 40 ईंट भट्टों पर होगी सख्त कार्रवाई, रॉयल्टी जमा न करने पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने 3 ईंट भट्ठा को करा चुका है बंद, 40 ईंट भट्ठों पर करीब 1.50 करोड़ की रॉयल्टी बकाया, बाह पिनाहट जैतपुर क्षेत्र के 
ईट भट्ठों का मामला.

➡वाराणसी: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरा, बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को रवाना, अमेठी कोठी से रवाना हुए जेपी नड्डा , बाबा काल भैरव मंदिर में भी करेंगे दर्शन पूजन , मंदिर दर्शन के बाद बूथ 
स्तर की करेंगे बैठक, विशेश्वरगंज में राजेश यादव के घर पहुचेंगे.

➡वाराणसी: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे विश्वनाथ मंदिर, बाबा का अभिषेक कर की प्रार्थना, विश्वनाथ मंदिर के बाद जाएगे काल भैरव मंदिर, सीएम योगी भी नड्डा के साथ मौजूद.

➡वाराणसी: बाबा विश्वनाथ मंदिर से निकले जेपी नड्डा, काल भैरव मंदिर के लिए निकले जेपी नड्डा, काल भैरव मन्दिर में करेंगे दर्शन पूजन, काल भैरव मंदिर से निकल कर पहुंचेंगे, बूथ कार्यकताओं के साथ बैठक में 
होंगे शामिल.

➡अम्बेडकरनगर: बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव मिला , लूट इरादे से महिला की हत्या की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आलापुर के रामनगर बाजार की घटना.

➡आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, ट्रैवल्स बस से टकराई तेज रफ्तार कार, बस को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया 
भर्ती, डौकी के हिंगोट खेरिया किमी 2 का मामला.

➡चंदौली: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घटना के बाद काफी देर तक तड़पते रहे घायल, पुलिस ने पीछा कर कार को हिरासत में लिया, सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर 
NH-2 पर हुई घटना. 

➡जौनपुर: पवारा के लेखपाल रिंटू साहू निलंबित, तालाब पर अतिक्रमण की मिली थी शिकायत, 24 फरवरी को गांव में डीएम ने लगाई थी चौपाल, कार्रवाई न करने पर डीएम ने किया सस्पेंड, मछलीशहर तहसील इलाके 
का मामला.

➡मिर्ज़ापुर: जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की हुई मौत, इलाज के दौरान दोनों युवकों की दर्दनाक मौत, केमिकल युक्त शराब पीकर हुए थे बीमार-परिजन, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिलाधिकारी ने 
सीएमओ को जांच का आदेश, देहात कोतवाली के नेवढ़िया गांव का मामला.

➡झांसी: 2 से 4 मार्च तक समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर, झांसी से सटे एमपी निवाड़ी जिले के ओरछा में शिविर, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल पहुंचेंगे, सभी विधानसभाओं के 100  कार्यकर्ता होंगे 
शामिल, अखलेश यादव सभी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद.

➡भदोही: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला की मौत, बी-3 कोच में महिला की बिगड़ी थी तबियत, अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित किया, मधुबनी से कानपुर सेन्ट्रल जा रही थी महिला, ज्ञानपुर रोड रेलवे 
स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया था.

➡मिर्जापुर: जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, इलाज के दौरान दोनों युवकों की हुई मौत, जहरीली शराब पीने से मौत का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए, देहात कोतवाली के नेवढ़िया गांव का मामला.

➡कुशीनगर: तरयांसुजान पुलिस की शर्मनाक करतूत, जमीन के विवाद के मामले में जमकर मनमानी, पुलिस ने एक पक्ष के साथ मिलकर किया खेल, गोली लगने की बात को पुलिस ने सिरे से नकारा, युवक को दूसरे पक्ष ने मारी थी गोली, गोली लगे युवक का हुआ था इलाज, एक्स-रे में साफ-साफ गोली लगा पैर दिख रहा, पीड़ित के घर पर पुलिस ने रात में मारा छापा, पीड़ित युवक का ट्रैक्टर थाने ले गई पुलिस, तरयासुजान थाने के वेदुपार मुस्तकिल का मामला.

➡अमेठी: नाबालिग बच्चे का कादूनाला मे मिला शव, पैर फिसलने से कादूनाला मे डूबा बच्चा, खोजबीन के बाद नाले में मिला बच्चे का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मुसाफिरखाना के दुवरिया के पास मामला.

➡बरेली: प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदखुशी, डॉक्टरों ने प्रेमिका को मृत घोषित किया, प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने खाया जहर, इलाज के दौरान प्रेमी ने भी तोड़ा दम, लंबे समय से चल रहा था दोनों का प्रेम 
प्रसंग, प्रेमिका के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरौर गांव की घटना. 

➡फिरोजाबाद: बसपा पदाधिकारी हेमंत प्रताप सिंह बने कोऑर्डिनेटर, बसपा सुप्रीमो ने फिर कानपुर जोन कोऑर्डिनेटर बनाया, हेमंत प्रताप सिंह का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत. 

➡हरदोई: उधारी मांगने पर युवक पर फेंका खौलता तेल, समोसे के 10 रुपये मांगने पर हुआ विवाद, झुलसे युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, सुरसा थाना क्षेत्र के सइमा पुर गांव की घटना.

➡शामली: पिकअप वाहन पर हेलमेट ना लगाने पर चालान, 13 महीने बाद मालिक को डाक से मिला नोटिस, 500 रुपए का शमन शुल्क जमा करने को कहा, पिकअप वाहन पर हेलमेट के चालान किया गया.

➡शामली: बाबरी बाग में फंदे पर लटका मिला शव, ग्रमीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को पेड़ से उतारकर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से किया इंकार, गांव गोगवान जलालपुर का मामला.

➡गाजियाबाद: 24 घण्टे बाद भी नहीं हुआ डकैती का खुलासा, केमिस्ट को धमकी देकर 12 लाख की डकैती, पत्नी से रेप, बच्चों की हत्या की दी थी धमकी, डकैती की घटना पुलिस ने लूट में दर्ज की, कविनगर के 
राजनगर इलाके में पड़ी थी डकैती.

➡रायबरेली: 11 महीने बाद खुल रहे स्कूल, सुबह 9 से 3 बजे तक खुलेंगे परिषदीय स्कूल, अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल में प्रवेश.

➡अलीगढ़: दलित किशोरी का शव मिलने का मामला, पुलिस ने शव उठाने के लिए की जद्दोजहद, खेत से शव उठाने के दौरान बल प्रयोग, ग्रामीणों ने पुलिस को रोकने का किया प्रयास, आग लगाने और भगदड़ की 
वीडियो वायरल, भगदड़ में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, SHO गंगीरी प्रवेंद्र सिंह के सिर में आई चोट, थाना अकराबाद इलाके का मामला.

➡कुशीनगर: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, तरया सुजान क्षेत्र के तमकुही कस्बे की घटना.

➡अम्बेडकरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार , अपराधी गुड्डा उर्फ बजरंगी यादव गिरफ्तार, तमंचा,कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद, जैतपुर क्षेत्र के रैदा पुल के 
पास हुई मुठभेड़.

➡जौनपुर: जिले में नहीं रुक रहा है कोरोना की रफ्तार, 2 नए संक्रमित मिलने से संख्या हुई 6731, 100 कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है मौत, 16 सक्रिय मरीजों का चल रहा है उपचार.

➡बागपत: मामूली विवाद दो दोस्तों में फायरिंग, एक दोस्त ने तमंचे से दूसरे पर की फायरिंग, कमर में गोली फंसने से हालत चिंताजनक, आरोपित युवक घटनास्थल से फरार, युवक की हालत नाजुक मेरठ रेफर किया, 
दिल्ली बस स्टैंड बडौत की घटना.

➡अमरोहा: किसानों ने जताया कृषि कानून का विरोध, किसानों ने पोल से उतारे भाजपा के बैनर, पोस्टर, कृषि कानून का विरोध कर पोस्टर जलाए, धनोरा थाना क्षेत्र के चान्दरा गांव का मामला.

➡मेरठ: वकील सुसाइड केस में हड़ताल पर वकील, 24 जिलों के वकीलों की आज होगी बैठक, वेस्ट यूपी में आंदोलन की रणनीति बनेगी, 14 आरोपियों में केवल एक की गिरफ्तारी, एक आरोपी संजय ने कर ली थी 
आत्महत्या, केस का मुख्य आरोपी है विधायक दिनेश खटीक, बीजेपी विधायक पर प्रताड़ना के आरोप हैं.

➡आगरा: दिल्ली से आगरा घूमने आए सीए की मौत, होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत, दोस्तों के साथ होटल हावर्ड प्लाजा में रुके थे, संतुलन बिगड़ने से बालकनी से नीचे गिरे अनिल, ताजगंज के होटल हावर्ड 
प्लाजा की घटना.

➡कौशाम्बी: जिले में आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, जिले के आठ अस्पतालों में लगाया जाएगा टीका, 60 साल वाले लोगों को पहले लगाया जाएगा, टीके के लिए 250 रुपया जमा करना होगा  , फ़ोटो,आईडी 
दिखाकर कही भी लगवाया जा सकेगा, आज न्यू तेजमती हॉस्पिटल में शुरू होगा टीकाकरण.

➡कौशाम्बी: बिजली विभाग ने 7 करोड़ की वसूली की, जिले भर में कैम्प लगा कर किया वसूली, कमर्शियल उपभोक्ताओं को ब्याज में दी गई थी छूट, 3 हजार लोगों ने कराया था पंजीकरण, 1456 लोगों ने कल लास्ट 
दिन जमा किया था.  

➡बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिला य़ुवक, क्योटरा चौराहे पर बेहोश पड़ा मिला युवक, 112 एंबुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, शहर कोतवाली के क्योटरा चौराहे का मामला.


-------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 01-03-2021