ताजा खबर

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने शनिवार को पुरानी घास मंडी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में हुई

Desk

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने शनिवार को पुरानी घास मंडी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में हुई व्यापारी जनसंवाद गोष्ठी में कहा कि रचित हत्याकांड में पकडछ़े गए आरोपितों को रासुका में निरुद्ध किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास से सिस्टम चलता है और सिस्टम बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। लोगों ने रचित हत्याकांड में पुलिस का जो सहयोग किया है, उसके लिए पुलिस विभाग उनका आभारी हैं। उन्होंने कहा कि रचित हत्याकांड में पकड़े गए आरोपितों पर रासुका व गैंगस्टर लगाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटना करने से पहले अपराधी दस बार सोचे। कार्यक्रम में मास्टर गिरिराज सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ से कस्बे में अमन चैन कायम हुआ है। वहीं सूर्यमणि रघुवंशी ने कहा कि कस्बे में रचित हत्याकांड के बाद शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस की अहम भूमिका रही है। जनता ने कस्बे में गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल कायम करने का काम किया है। इस दौरान संगठन की ओर से एसपी, एएसपी सिटी को दिए ज्ञापन में बिजनौर में प्रस्तावित पीएससी की बटालियन की स्थापना कराए जाने, झालू, बास्टा तथा दारानगर गंज में थाना स्थापित कराने, व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस जारी कराएने, जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद सृजित कराए जाने, नगर पंचायत झालू को पालिका मे परिवर्तित कराने,कस्बा झालू के मुख्य बाजार में छतरी वाले कुआं एवं झंडा चौक पर स्थाई रूप से पुलिस पिकेट मंजूर कराए जाने की मांग की।

Report :- Desk
Posted Date :- 21-02-2021