ताजा खबर

डीएम रमाकांत पांडेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119 के निर्माण

Desk

बिजनौर।डीएम रमाकांत पांडेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119 के निर्माण में आ रही परेशानी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एनएच-119 के निर्माण को अधिग्रहित की गई उस भूमि को मुक्त कराने की कार्रवाई करें, जिनका मुआवजा दिया जा चुका है।उन्होंने सक्षम प्राधिकारी को भी निर्देशित किया कि वह भूमि एवं परिसंपत्तियों के मुआवजे के वितरण की रफ्तार में तेजी लाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग-119 के निर्माण से जनपद में के विकास को नए आयाम उपलब्ध होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि वह एनएच के निर्माण में आ रही समस्याओं के समयपूर्वक और स्थाई निराकरण के लिए प्रति सप्ताह उनकी अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में संबंधित एसडीएम, तहसीलदार समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता एनएच निर्देशित किया कि वह क्षतिग्रस्त बैराज रोड की तत्काल मरम्मत कराएं, ताकि इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। बैठक में एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़, एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक, एसडीएम नजीबाबाद बृजेश कुमार सिंह, एसडीएम चांदपुर कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, एसडीएम धामपुर धीरज कुमार, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग आयुष कुमार, प्रबंधक वरुण चारी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

Report :- Desk
Posted Date :- 19-02-2021