
मुरसान पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल (चाकू) व खून लगी शर्ट बरामद ।*
अवगत कराना है कि दिनांक 31.05.2023 को राजवीर सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम दवदुआ दौलतपुर थाना बल्देव जनपद मथुरा द्वारा थाना मुरसान पर सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र के ग्राम खोदुआ मे योगेन्द्र पुत्र नारायन सिंह द्वारा अपनी पत्नी (वादी की बहिन) की हत्या कर दी है। जिसके सम्बन्ध मे थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “एन्टीमॉर्टम शार्प इन्जरी” का होना आया था। उक्त प्रकरण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था । थाना मुरसान पुलिस द्वारा घटना के सभी तथ्यों/बिन्दुओं पर गहनता से विवेचना करते हुए संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन व लाभप्रद सूचना की मदद से आज दिनांक 12.06.2023 को घटना कारित करने वाले अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र नारायन सिंह नि0 खोदुआ थाना मुरसान जनपद हाथऱस को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व खून लगी शर्ट बरामद हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त से की गई पूछताछ में अभियुक्त योगेन्द्र द्वारा बताया गया है कि उसकी शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी । दिनांक 31.05.2023 को उसका व उसकी पत्नी के मध्य झगडा हो गया था,समझाने पर भी वह नही मान रही थी तो गुस्से मे आकर घटना कारित कर वहाँ से भाग गया । *नाम व पता अभियुक्तगण-* 1- योगेन्द्र पुत्र नारायन सिंह नि0 खोदुआ थाना मुरसान जनपद हाथऱस । *बरामदगी का विवरण* 1. 01 चाकू (घटना मे प्रयुक्त) । 2. 01 शर्ट (खून लगी हुई) । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम-* 1-थानाध्यक्ष योगेश सिंह थाना मुरसान हाथरस । 2- उ0नि0 जनमेद सिंह थाना मुरसान हाथरस । 3- का0 903 गौरव चौधरी थाना मुरसान हाथरस । 4- का0 907 कृष्ण हरी पूनिया थाना मुरसान हाथरस । *PRO CELL HATHRAS*
