राजनिती

लोग हैं परेशान, क्या 2000 के नोट में है टाइपिंग एरर?

Desk

एक तरफ 500 और 2000 के नए नोटों के लिए लोग परेशान हैं। वहीं, दूसरी तरफ 2000 के नए नोट पर टाइपिंग एरर की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर 2000 के नोट की फोटो शेयर हो रही है और बताया जा रहा है कि इसमें मात्राओं की अशुद्धियां हैदरअसल, भारतीय नोट पर 1500 भाषाओं में लिखा होता है, लेकिन 2000  के नोट में एक जगह 'दोन हजार रुपए' छपा है। मराठी भाषा में दो हजार रुपए को दोन हजार रुपए ही कहते हैं। 
हालांकि, यहां उसी क्रम में कोंकणी भाषा में 'दोनि हजार' रुपए लिखा जाना था, जहां भी दोन हाजर रुपए लिखा है। यह टाइपिंग एरर है और कह सकते हैं कि भाषाई भी।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन, लोग डरे हुए हैं कि कहीं यहां भी कोई टाइपिंग एरर होगी तो भविष्य में ये नोट भी बदले जाएंगे। 

Report :- Desk
Posted Date :- 12/11/2016

राजनिती