राजनिती

LIVE: पटना में नोट बदलने के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार, देशभर में लगी लंबी कतारें

Desk

बाजार से 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन खत्म करने के फैसले के बाद आज का दिन आम लोगों के लिए बेहद अहम है। पुराने नोट बदलने के लिए सभी बैंक और डाक घर आज से रविवार देर शाम तक रोज खुलेंगे। बड़े बैंकों में पुराने नोट बदलने का काम रात 8.00 बजे रात तक चलता रहेगा। रिजर्व बैंक ने जहां इस सप्ताह शनिवार और रविवार को भी बैंक खोलने की व्यवस्था की है वहीं बैंकों ने अतिरिक्त काउंटर खोलने और देर तक काम करने की घोषणा की है।  पुराने नोट जमा करने या बदलने के लिए देशभर के बैंकों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। कई जगहों पर बेहतर इंतजाम हैं तो कई जगहों पर आपाधापी की स्थिति देखी जा रही है। पढ़ें इस मामले पर बड़ी अपडेट्स LIVE.... स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एमडी अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, 'ग्राहक ATM से 4,000 रुपए और बैंक काउंटर से 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं। इसके अलावा चाहे जितने पैसे जमा कर सकते हैं।' 

Report :- Desk
Posted Date :- 10/11/2016

राजनिती