राजनिती

मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी करेगी सरकार

Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में  देश को संबोधित कर रहे हैं। यह खबर केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के कुछ देर बाद आई है। इस बैठक में पीएम के साथ तीनों सेना प्रमुखों के अलावा एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद थे। इस दौरान सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही  गोलाबारी के मुद्दे पर चर्चा की गई।  प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि 
-500 और 2000 के नए नोट जारी होंगे। नोटों का डिजाइन पुराने से काफी अलग होगा 
-पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए एक सीमा तक ही बड़े नोटों को चलन में लाया जाएगा  आज रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद होंगे
-10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच निकटतम बैंक और पोस्ट ऑफिस में 500 और 1000 के नोट जमा कराए जा सकते हैं। 
-आपकी राशि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 
-10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपए तक 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा सकेंगे -
-25 नवंबर के बाद 4000 की सीमा बढ़ा दी जाएगी 
-चेक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेन-देन पर कोई असर नहीं 
-11 नवंबर तक पुराने नोटों से रेल, हवाई और सरकारी बसों के टिकट खरीदे जा सकेंगे 
-9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे। 10 नवंबर के बाद प्रतिदिन एक कार्ड से 2000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं। इसके बाद सीमा बढ़ाकर चार हजार कर दी जाएगी।

11 नवंबर तक नागरिकों के लिए सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे 
-आज कुछ गंभीर विषय आप से साझा करना चाहता हूं।
- लोग कहते हैं ब्रिक्स का आई लुढ़क रहा है 
- यह सरकार गरीबों को समर्पित है और रहेगा 
-भारत ने दुनिया में चमकते सितारे के रूप में उपस्थित दर्ज कराई है। 
-सबका साथ सबका विकास हमारा नारा था। हम उसके प्रति समर्पित है। 
-हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है।देश में कालेधन और भ्रष्टाचार ने जड़ें जमा ली हैं।हर देश के इतिहास में ऐसे क्षण आए हैं जब कड़े कदम उठाने पड़े हैं। सीमापार के आतंकवादी जाली नोटों से भारत में अपना धंधा चलाते हैं। सीमा पार से होता  है जाली नोटों का कारोबार।ढाई साल में 1.25 लाख करोड़ काला धन वापस लाया गया। 
-भ्रष्टाचार,कालाधन, जालीनोट और आतंकवाद नासूर हैं। गरीबी हटाने में कालाधन सबसे बड़ी बाधा है। 

Report :- Desk
Posted Date :- 8/11/2016

राजनिती