राजनिती

उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना हुई --ब्रजघाट गंगा में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जित हुईं --रोकटोक की बजाए पुलिस मूकदर्शक बनी रही उदय भूमि, ब्रजघाट

Desk

उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना हुई--ब्रजघाट गंगा में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जित हुईं--रोकटोक की बजाए पुलिस मूकदर्शक बनी रहीउदय भूमि, ब्रजघाट
उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मां सरस्वती के भक्तों ने ब्रजघाट गंगा में मूर्ति विसर्जित कीं, परंतु इस दौरान कोई रोकटोक करने की बजाए पुलिस मूकदर्शक बनी रही।राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शासन स्तर से बड़े स्तर पर योजना संचालित हो रही हैं, जबकि सर्वोच्च और उच्च न्यायालय ने भी गंगा समेत नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण पर नकेल कसने के उद्देश्य से उनमें देवी देवताओं की मूर्तियों का विसर्जन करने पर पूरी तरह रोक लगाने का आदेश दिया हुआ है। क्योंकि आकर्षक रूप देने के लिए मूर्तियों को हानिकारक रंगों से सजाया संवारा जाता है, जो श्रद्धालुओं के साथ ही मानवमित्र डाल्फिन और कछुओं समेत दुर्लभ प्रजाति के जलीय जीव जंतुओं के अस्तित्व को गंभीर खतरा बनती हैं। परंतु पूरी तरह रोक लगी होने के बाद भी बसंत पंचमी के अगले ही दिन बुधवार को श्रद्धालुओं ने बेखौफ ढंग से ब्रजघाट गंगा में मां सरस्वती की मूर्तियों का विसर्जन किया। सर्वोच्च न्यायालय समेत शासन के आदेश की अवहेलना होने के बाद भी कोई कार्रवाई करने की बजाए स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। कोतवाली प्रभारी शीलैैश कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, परंतु अगर गंगा की जलधारा में कोई मूर्ति विसर्जन हुआ है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Report :- Desk
Posted Date :- 18-02-2021

राजनिती