राजनिती

एक कैंटर में खैर के 32 गिल्टे पकड़े*

Desk

बाजपुर।कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया नामधारी कट पर देखरेख शांति व्यवस्था वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन कैंटर वापस रुद्रपुर की तरफ जाने लगा संदिग्ध प्रतीत होने पर पीछा कर उक्त वाहन को पंडित के ढाबे केलाखेड़ा क्षेत्र में पकड़ा वाहन चालक से नाम बता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम विशाल 21 वर्षीय पुत्र राजेश निवासी गोपालपुर सासनी थाना सासनी जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश बताया वाहन को चेक किया तो वाहन में लकड़ी के 32 गिल्टे रखे हुए हैं। जिनके संबंध में चालक कुछ स्पष्ट नहीं बता पाया जिस कारण वाहन को एमबी एक्ट में सीज कर चौकी चौकी पर लाया गया।वाहन में रखें लकड़ी के गिल्टे के संबंध में वन विभाग को सूचित किया गया। जिसपर वन विभाग की टीम द्वारा वाहन में रखे लकड़ी के गिल्टे को खैर होना तस्दीक किया।जो कि लाखों रुपए की खैर की लकड़ी की कीमत बताएं।तथा जिस पर वन विभाग द्वारा वाहन तथा अवैध खैर की लकड़ी को कब्जे लेकर अभियुक्त को 26 वन अधिनियम के हिरासत में लिया।पुलिस टीम उप निरीक्षक देवेंद्र राजपूत,कांस्टेबल सुनील कुमार,मोहन भट्ट,कृष्ण चंद्र मनोज बिष्ट,खीम सिंह आदि मौजूद थे।

Report :- Desk
Posted Date :- 28-05-2023

राजनिती