अपराध

पेट्रोल पंप से दो हजार का नकली नोट बरामद, हुई गिरफ्तारी

Desk

मोदी सरकार ने हाल ही में दो हजार का नया नोट लागू किया है और इसके साथ ही नकली नोट बनाने का काला बाजार भी शुरू हो गया है। हैदराबाद के महबूबाबाद से एक शख्स को दो हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है। शख्स की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है और उसे एक पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया है। खबर के अनुसार प्रदीप को पेट्रोल पंप के तीन कर्मियों ने नकली नोट के साथ पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस के मुताबिक पेण्डया थांडा के रहने वाले प्रदीप से जो नोट बरामद किया गया है वह दो हजार के नए नोट की फोटोकॉपी है। नोट को इतनी बखूबी से छापा और काटा गया कि वह हू-बू-हू असली दिख रहा है।
पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसे यह नोट उसके भाई अनिल से मिला था। पुलिस का कहना है कि प्रदीप से पूछताछ की जा रही है ताकि जांच में खुलासा हो सके कि इसके पीछे कहीं बड़े गिरोह का हाथ तो नहीं है। बताते चलें कि इससे पहले भी कर्नाटक में नकली नोट की खबर सामने आई थी। 

Report :- Desk
Posted Date :- 15/11/2016

अपराध