राज्य

2 दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद चकिया कोठी पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्ति का रास्ता साफ...

Ashok Gupta

*2 दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद चकिया कोठी पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्ति का रास्ता साफ...* भाटपार रानी, देवरिया: थाना खामपार के बनकटा ब्लॉक में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया कोठी में डॉक्टर व फर्माशिष्ट की नियुक्ति को लेकर पिछले 2 दिनों से चले आ रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया और मौके पर पहुंच भारतीय जनता पार्टी के नेता और गोरखपुर मंडल के छेतरीय मंत्री श्री हरिचरण कुशवाहा जी ने मौके पर पहुंचकर मामले का हल निकालते हुए निराकरण कराया। जिसमें 4 घंटे के भीतर ही सीएमओ डॉ आलोक कुमार पांडे ने स्थाई डॉक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर दी। सीएमओ डॉ आलोक कुमार पांडे द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बनकटा के चिकित्सा प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बुधवार शाम को पत्रकारों को बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसूई के चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम कुमार को वहां से स्थानांतरित कर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया कोठी के चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है जिसका पदभार को अति शीघ्र ग्रहण करेंगे। साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जसुई में कार्यरत फार्मासिस्ट हरेंद्र प्रताप सिंह को चकिया में स्थानांतरित करके भेजा गया है, जो अतिशेष कार्यभार संभालेंगे। कहते हैं कि संघर्षों के बाद मिली कामयाबी का मजा ही कुछ और होता है, ऐसा ही कुछ यहा भी देखने को मिला। आसपास की जनता में खुशी की लहर है कि उनको स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और जल्दी मिल जाया करेगी डॉक्टरों के ना होने का अब रोना स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं रोया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय आम जनमानस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी विशेष योगदान रहा जिसमें संजय चौरसिया, अखिलेश कुशवाहा, आबिद अंसारी, रितेश सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Report :- Ashok Gupta
Posted Date :- 09-06-2022

राज्य