राष्ट्रीय खबरें

ऑपरेशन मुक्ति अभियान"भिक्षा नहीं शिक्षा थीम "के अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा 25 बच्चों का स्कूलों में कराया गया दाखिला।*

Saleem Khan UK

रूद्रपुर- पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद उधम सिंह नगर के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन उधम सिंह नगर/नोडल अधिकारी अनुषा बडोला के निकट निर्देशन में प्रदेश स्तर पर दिनांक *01.03 2023 से दिनांक 31.05.2023 तक* तक चलाये गए *"ऑपरेशन मुक्ति "अभियान की थीम "भिक्षा नहीं शिक्षा दें " व "SUPPORT TO EDUCATE A CHILD"* के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर कुल *25* बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया । बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर स्कूल प्रबंधक से भी हर संभव बच्चों की सहायता करने हेतु अवगत कराया गया समय-समय पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा स्कूलों में जाकर दाखिल कराए गए बच्चों का सत्यापन किया जाता है तथा पूर्व अभियान के अंतर्गत स्कूलों में दाखिला कराए गए कुल 323 बच्चों का भी सत्यापन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा किया गया इस प्रकार पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान की जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गई है। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 02-06-2023

राष्ट्रीय खबरें