राष्ट्रीय खबरें

एक्शन में सब कुछ भूलकर पीड़ित को मुलजिम बना दिया बाजार पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने, ब्याज के ऐवज में बुलोरो कार कर दी सूदखोर महेंद्र पाल के नाम बैंकों के चैको पर भी कराएं हस्ताक्षर ब्याज माफिया के निशाने पर मेहनत कश गरीब एस एस पी टीसी की सतर्कता भी नहीं आई काम खाकी पर सूदखोरों का शिकंजा पढ़ें पूरी खबर*

Desk

* रूदपुर - ऊधम सिंह नगर पुलिस की बेदाग वर्दी पर सूदखोरों ने फिर एक बार सवालिया निशान लगें हैं। इस बार ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है कि आप भी दांतों तले उंगली चबा जाएगा।जिस पुलिस पर जिम्मेदारी है गरीब मजलूमों को सूदखोरों के शिकंजे से बचने की सोचों अगर वही कानून के मुहाफिज सूदखोरों के साथ मिलकर गरीबों लूटता देख तमाशाबीन बनें रहें हैं तो आम जनता का कानून से भरोसा ही उठ जायेगा। जहां एक तरफ जिले के तेजतर्रार कप्तान डा मंजूनाथ टीसी ने ब्याज माफियाओं के गैंग को लोहे के चबा दिए थे। वहीं उनके अधीनस्थ का काम कर रहे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ब्याज माफियाओं को खुलेआम उन्हें संरक्षण देकर गरीब वर्ग को लूटने खसोटने की शह दे रही है। ताज़ा मामला कोतवाली रुद्रपुर के अन्तर्गत आने वाली बाजार पुलिस चौकी से जुड़ा है। दरअसल सुभाष कालोनी में रहना वाला महेंद्र पाल बिना किसी पंजीकरण के ब्याज माफियाओं का एक गैंग चलता है। इसके इस गैंग में इसका भाई मदन पाल और शातिर दिमाग भी सक्रिय हैं।जो लोगों को छोटी छोटी रकमे भारी ब्याज पर देकर उनके घर मकान, वाहनों को स्टांप पेपर अपने नाम करा लेते हैं। जिसके बाद यह शातिर सूदखोर ब्याज सहित मोटी रकम वसूल करते हैं और जमानत के तौर पर लिए गए कागजों और चैको को अपने ही कब्जे में रखते। जिसके बाद चैको में रकम भरकर उन्हें इन वेलिड कराया लिया जाता है। जिसके बाद उन्हें समक्ष न्यायालय में लगाकर एन आई एक्ट का केस दर्ज कर उन्हें कानूनी शिकंजे में फंसाने का खौफ दिखाकर और पैसा वसूल किया जाता है। वहीं फिर उन स्टांप पेपर और चैको को पुलिस के सामने पेश कर पैसे की वसूली का एक और षड्यंत्र रचा जाता है।मित्र पुलिस कहलाने वाले हमारे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इन गरीबों को पुलिस चौकियों में जबरदस्त बुलाते हैं और उन्हें पैसा लौटाने के विवश करते हैं।ऐसा ही एक मामला सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सीर गोटियां निवासी उस्मान अली पुत्र मेहरबान अली ने बताया कि उसने सुभाष कालोनी निवासी सूदखोर महेंद्र पाल पुत्र मोहन पाल से करीब दो साल पहले 50 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। अनुबंध के आधार पर उसने अपनी बुलोरो कार महेंद्र पाल के गिरवी में रखी थी। जिसके लिए महेन्द्र ने उससे सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराए थे। और गाड़ी के कागज़ भी ले लिए थे।जब उस्मान ने तय सीमा में ली गई रकम सूद सहित लौटा दी उसने ब्याज माफिया महेंद्र पाल से गाड़ी के कागज़ वापस मांगे तो उसने साफ इंकार कर दिया और कहा कि मैंने तूने गाड़ी मुझे बेच दी है। और अब गाड़ी को मेरे नाम टांसफार्मर करा दे। वहीं पीड़ित उस्मान का कहना है कि जब उसने इनकार किया तो महेन्द्र पाल के गुर्गों ने उसके साथ मारपीट की और बाजार पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। बाजार पुलिस चौकी ने बिना कुछ सोचे समझे उस्मान को चौंकी में बनी हवालात में बंद कर दिया।। आरोप है कि बाजार पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने उस्मान अली के साथ अभद्रता करते हुए उसे के साथ गाली-गलौच कि और मारपीट की वही उस्मान की पत्नी सलमा का कहना है कि बाजार पुलिस चौकी में तैनात सिपाही कैलाश परिहार ने उसके नाबालिग बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके साथ अभद्रता की वही आरोप है कि चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने उस्मान से स्टांप पेपर पर लिखित लिया कि उक्त वाहन सूदखोर महेंद्र पाल का है,, जिसके बाद पुलिस कर्मी उसे आय टी ओ कार्यलय लें गये और अपनी मौजूदगी में वाहन को सूदखोर महेंद्र पाल के नाम टांसफार्मर करने की कार्रवाई कराई। वहीं कुछ चेक कर हस्ताक्षर करा कर सूदखोरों के दे दिए। उस्मान का कहना है कि पुलिस ने देर रात उसका 250 रुपए का चावल कांट कर उसे छोड़ दिया। उसने कहा कि इस मामले की सारी रिकार्डिंग चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। उस्मान ने पुलिस के आला अधिकारियों से गुजर लगाईं है कि उसे सूदखोर महेंद्र पाल के शिकंजे से बचने की कार्यवाही की जाएं। उसने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी सहित आई जी निलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,ग्रह सचिव और मानव अधिकार आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। *सूदखोरों के लिए एस एस पी काल तो अधीनस्थ पुलिस कर्मी मित्र बनें* इससे पहले भी जिले के कप्तान टीसी ने अहम भूमिका निभाते हुए चिराग अग्रवाल जैसे सूदखोर जैसे गैंग पर लगाम कसने में कामयाब हासिल की थी।उस समय एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने ब्याज के मकड़जाल में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया था। जिसका चौतरफा प्रशासा की गई थी। लोगों ने उनकी पहल का जोरदार स्वागत किया था। अब देखना यह है कि एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी इस मामले में क्या सख्त एक्शन लेंगे। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Desk
Posted Date :- 11-06-2023

राष्ट्रीय खबरें