राज्य

मेरठ जोन के कुल 08 जनपदों की टीमों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया ।

Desk

दिनांकः 14.07.2022 से 16.07.2022 तक जनपद मेरठ में 25 वीं अन्तर जनपदीय तैराकी / क्रॉसकन्ट्री (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2022 के क्रम में, मेरठ जोन के कुल 09 जनपदों (सहारनपुर, मेरठ, मु0नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, शामली, हापुड़) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिनमें से जनपद शामली द्वारा किसी अपरिहार्य कारण से प्रतिभाग नहीं किया जा सका । इस प्रकार मेरठ जोन के कुल 08 जनपदों की टीमों द्वारा जिसमें पुरूष वर्ग में 146 एवं महिला वर्ग में 50 इस प्रकार कुल 196 खिलाड़ियों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । प्रतियागिता का शुभारंभ क्रॉसकन्ट्री दौड से किया गया, जिसमें पुरूष वर्ग प्रथम स्थान जनपद हापुड़ एवं द्वितीय स्थान जनपद मेरठ ने प्राप्त किया तथा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन श्री कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में किया गया, जिसमें जनपद हापुड ने 103 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद बुलन्दशहर ने 35 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वाटरपोलो प्रतियोगिता का फाईनल मैच जनपद हापुड एवं जनपद गौतमबुद्धनगर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद हापुड़ ने 4-1 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता (पुरूष) में जनपद हापुड, क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता (महिला) में जनपद मेरठ, तैराकी प्रतियोगिता में जनपद हापुड एवं वाटरपोलो में जनपद हापुड की विजेता टीम ने शील्ड प्राप्त की । मा0 मुख्य अतिथि महोदय (श्री राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ) द्वारा विजेता/उपविजेता टीमों/खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये । तदोपरांत मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जोन के समस्त टीमों को आशीर्वचन दिया गया एवं 18:00 बजे पर मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी । मा0 मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद एवं सम्मान चिह्न प्रदान करने के पश्चात टीमों का विसर्जन किया गया । उक्त प्रतियोगिता के दौरान मा0 विशिष्ठ अतिथि (श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ), श्री रोहित कुमार सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात/लाईन्स, श्री विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन्स एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित रहे । उक्त प्रतियोगिता में निर्णायकगण- श्री चंचल सिंह प्रशिक्षक, श्री शमशेर सिंह चौहान, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ, श्री संजीव कुमार शारीरिक शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाईन, श्री योगेन्द्र सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक जनपद हापुड एवं श्री सतेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक जनपद बुलन्दशहर द्वारा उक्त प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराया । उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा सकुशल पूर्ण करायी गयीं ।

Report :- Desk
Posted Date :- 16-07-2022

राज्य