राज्य

मेरठ में कांवडियों का जमकर बवाल, बस में तोडफोड, हंगामा, कईं कांवडियों के घायल होने पर फूटा गुस्सा़

Prabhat Tiwari

*दिल्ली लाईव न्यूज* *प्रभात तिवारी की रिपोर्ट मेरठ से* *मेरठ में कांवडियों का जमकर बवाल, बस में तोडफोड, हंगामा, कईं कांवडियों के घायल होने पर फूटा गुस्सा़* करीब आधे घंटे तक कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की और अपने ही बस चालक को पीटकर अधमरा कर दिया। मेरठ। रुड़की रोड पर आधी रात बाद कावड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। दिल्ली से आ रहे कांवरियों की बस की पल्लवपुरम इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई, जिसमें कई कावड़िए घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। चौंकाने वाली बात रही कि एक घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घटना देर रात करीब तीन बजे की है। दिल्ली से कांवड़ियों को लेकर एक बस हरिद्वार के लिए निकली थी। रुड़की रोड पर पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन से ठीक पहले सीमेंट की बोरी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कई कावड़िए चोटिल हो गए। यह देख बस में मौजूद कावड़ियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने पहले बस चालक की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद बस में भी जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी सीमेंट की बोरी सड़क पर दूर तक फैल गई। करीब आधे घंटे तक कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की और अपने ही बस चालक को पीटकर अधमरा कर दिया। इनका आरोप था कि दिल्ली से मेरठ के बीच कई बार उनकी बस अन्य वाहनों से टकराते टकराते बची। बस के चालक ने दारु पी रखी थी। वह ठीक से बस चला भी नहीं पा रहा था। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर से जब इस घटना को लेकर जानकारी करने का प्रयास किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जता दी। गुरुवार से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत ताना-बाना बुनने का दावा कर रहे हैं। लेकिन देर रात हुई इस घटना ने उन दावों की कहीं ना कहीं पोल खोल दी है। कांवड़ यात्रा आज से शुरू हो रही है। वहीं प्रशासन ने कांवड़ यात्रा और कंवड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 14-07-2022

राज्य