राज्य

ब्लॉक परिसर में सोमवार से तीन दिवसीय पीएम किसान समाधान दिवस की शुरुआत की गई।

Desk

बिजनौर। ब्लॉक परिसर में सोमवार से तीन दिवसीय पीएम किसान समाधान दिवस की शुरुआत की गई। जो तीन फरवरी तक चलेगा, इसमें किसान सम्मान निधि से संबंधित किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पहले दिन बड़ी संख्या में किसान अपनी समस्या लेकर पहुंचे, जिसमें 135 शिकायतें दर्ज की गईं।
सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि योजना में पिछले काफी समय से शिकायतें सामने आ रही थीं। कई किसानों तक इस सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली धनराशि नहीं पहुंच रही थी। इसके समाधान के लिए ब्लाक स्तर पीएम किसान समाधान दिवस की शुरुआत की गई है। धामपुर में सोमवार से ब्लाक परिसर में तीन दिवसीय समाधान दिवस की शुरुआत हुई जो तीन फरवरी तक चलेगा। इस दौरान किसान अपनी सम्मान निधि खाते से संबंधी शिकायतें लेकर आ सकते हैं। एडीओ कृषि मुनीश कुमार ने बताया कि पहले दिन कुल 137 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 135 का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में आधार व खाते में संशोधन, नाम गलत होने आदि शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान मनोज कुमार, नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। वहीं अफजलगढ़ में दस शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान देवेन्द्र सिंह चौहान, संदीप सिसौदिया, बृजभूषण, सुरेंद्र कुमार, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक विनय राय आदि ने किसानों की समस्या सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण कराया। इस अवसर पर नितिन कुमार, बलकरन सिंह, बलजीत सिंह, मुनेश कुमार, फईम अंसारी आदि मौजूद रहे

Report :- Desk
Posted Date :- 02-02-2021

राज्य