राज्य

पल्स पोलियो बूथ दिवस पर जिले में लाखों बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स पिलाई गयी।

Desk

बिजनौर।पल्स पोलियो बूथ दिवस पर जिले में लाखों बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स पिलाई गयी। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने हल्दौर ब्लॉक के फतेहपुर में बने बूथ पर नौनिहालों को ड्रॉप्स पिलाकर अभियान की शुरूआत की।आज सुबह पल्स पोलियो अभियान के तहत जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय हल्दौर ब्लॉक के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पल्स पोलियो बूथ का फीता काटकर उदघाटन किया और नौनिहालों को अपने हाथ से पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इसी क्रम में सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहटौर व नजीबाबाद में एक-एक पल्स पोलियो बूथ का फीता काटकर उदघाटन किया और बच्चों को अपने हाथ से ड्रॉप्स पिलाते हुए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार, एसीएमओ डा. एसके निगम, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा. नूपुर गर्ग व हल्दौर पीएचसी प्रभारी डा. मदनपाल आदि मौजूद रहे

Report :- Desk
Posted Date :- 02-02-2021

राज्य