मनोरंजन

सूरज पंचोली इतने बड़े स्टार नहीं कि मैं उनके साथ काम करूं
ऐसा बेहद कम ही होता है जब एक नए एक्टर को मंझे हुए कलाकार या बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिले और वो भी अपनी पहली ही फिल्म में लेकिन पूजा हेगड़े को ये मौका मिला। उन्हें ऋतिक रोशन जैसे बड़े स्टार के साथ फिल्म 'मोहेनजो दारो' में काम करने का मौका मिलालेकिन ना जाने अब उन्हें क्या हो गया है कि अब वो सिर्फ बड़े स्टार के साथ ही काम करना चाहती हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने एक फिल्म में सूरज पंचोली के साथ काम करने से मना कर दिया हैस्पॉटबॉय डॉट कॉम के मुताबिक, पूजा हेगड़े ने साफ साफ कह दिया है कि सूरज पंचोली इतने बड़े स्टार नहीं हैं कि वो उनके साथ काम करें। पूजा का ये कमेंट काफी चौंकाने वाला है। शायद वो ये भूल गई हैं कि अपनी पहली फिल्म में उन्होंने एक बड़े स्टार के साथ काम किया और सबसे बड़ी बात उनकी वो फिल्म चली भी नहीं। ऐसे में सूरज पंचोली जैसे हीरो के साथ काम करने से मना करना थोड़ा हैरान करने वाला है।सूरज पंचोली ने सलमान खान की फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की। माना कि सूरज पंचोली पहले किन्ही कारणों से खूब विवादों में रहे लेकिन अब वो उससे उबरने की कोशिशों में हैं और इंडस्ट्री में अपने कदम जमा रहे हैं। खुद सलमान का उनको सहयोग मिल रहा है। ऐसे में पूजा हेगड़े का ये बयान देखकर लग रहा है कि शायद उनके मन में ये धारणा घर कर गई है कि इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए बड़े स्टारों का सहारा जरूरी है।हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर पता ही चल जाएगा लेकिन देखना ये होगा कि ये वाकया अब क्या मोड़ लेगा