ताजा खबर

ऑनलाइन फार्मेसियों पर नजर रखेगी सरकार

Desk

केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि वह ऑनलाइन फार्मेसियों पर नजर रखे कि कहीं वह उन दवाओं को तो नहीं बेच रही हैं, जिन्हें डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं खरीदा जा सकता। दरअसल, केमिस्ट्स संगठन सरकार से एक अर्से से ऑनलाइन फार्मेसीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब 23 तारीख को एक दिन का बंद रखने का ऐलान भी किया है।केंद्र ने राज्यों से कहा है कि ऑनलाइन फार्मेसियां मौजूदा नियमों के तहत कोई भी ऐसी दवा नहीं बेच सकती हैं, जो डॉक्टर के लिखने पर ही मिलती हैं। वह सिर्फ उन दवाओं का ऑनलाइन कारोबार कर सकती हैं, जिन्हें डॉक्टर के पर्चे के बिना बेचा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यों से कहा गया है कि जब तक ऑनलाइन दवा कारोबार के बारे में नियम-कायदे तय नहीं हो जाते, ऑनलाइन फार्मेसीज सिर्फ डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाएं ही बेच सकती हैं। दरअसल, आरोप है कि कई ऑनलाइन फार्मेसीज सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं को भी बेच रही हैं। गौरतलब है कि सरकार ने दवाओं के ऑनलाइन कारोबार को रेगुलेट करने के लिए एक कमिटी का गठन किया हुआ है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।

Report :- Desk
Posted Date :- 17/11/2016