ताजा खबर

कश्मीर में लगातार तीसरे दिन नहीं पब्लिश हुआ कोई अखबार

Desk

श्रीनगर : हिज्बुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने पर भड़की हिंसा और प्रदर्शनों के बाद कश्मीर घाटी में सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदी के कारण आज लगातार तीसरे दिन कोई भी स्थानीय अखबार प्रकाशित नहीं हुआ है। शिक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में अखबारों के प्रकाशन पर पाबंदी लगाई गई है। कुछ दिनों के अंदर अखबारों के प्रकाशन पर से पाबंदी हटा ली जायेगी। उन्होंने घाटी में हालात सामान्य बनाने में लोगों से मदद करने की अपील भी की। गौरतलब है कि घाटी से प्रकाशित होने वाली कुछ स्थानीय अखबारों में वहां जारी हिंसक प्रदर्शन और तनावपूर्ण स्थिति को "आपातकाल' कहा था जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रेस संघ ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी। पुलिस ने 15 जुलाई की रात और 16 जुलाई को विभिन्न अखबारों के कार्यालयों और प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारकर प्रतियां जब्त कर ली हैं। इस दौरान दो सौ से अधिक अंग्रेजी और उर्दू के अखबारों की प्रतियां जब्त की गई। अखबारों के मालिकों और प्रिटिंग प्रेस के कर्मचारियों को अगले आदेश तक के लिये अखबार का प्रकाशन बंद रखने का आदेश दिया गया। हालांकि अखबार मालिकों ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय चैनलों के पत्रकारों को इससे छूट दी गई है। एक दिन स्थगित रहने के बाद स्थानीय केबल को बहाल कर दिया गया है जबकि पाकिस्तानी चैनलों का प्रसारण किया गया बंद है।

Report :- Desk
Posted Date :- 20/07/2016