ताजा खबर

निगम में आयोजित हुआ तीन दिवसीय दिवाली मेला, पीएम स्वनिधि योजना को मिल रहा बढ़ावा*

Prabhat Tiwari

स्वनिधि योजना लाभर्तियो हेतु दीपावली मेले का महापौर ने किया उद्घाटन* नगर आयुक्त के निर्देशन में रेहड़ी पटरी व्यापारियों हेतु आयोजित हुआ दीपावली मेला* गाजियाबाद नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त के निर्देशन में तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया गया जिसमें रहेड़ी पटरी व्यापारियों ने अपने स्टाल लगाए, जिसमें होममेड उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई दीपावली मेले का शुभारंभ माननीय महापौर सुनीता दयाल द्वारा रिबन काटकर किया, उद्घाटन के समय निगम उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, परियोजना अधिकारी संजय पथरिया व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेl महापौर द्वारा मेले में लगे स्टाल पर जाकर दुकानदारों से बात भी की गई तथा उनके द्वारा बनी हुई उत्पाद की प्रशंसा की गई कपड़े, मिट्टी के बने बर्तन, दीपक, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां व अन्य ऐसे प्रोडक्ट जिनको रेडी पटरी व्यापारियों द्वारा लगाया गया था उनकी प्रशंसा की गई, महापौर द्वारा मेले में पहुंचे लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जागरूक भी किया गयाl अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार दीपावली मेले का आयोजन किया गया है जो की तीन दिन चलेगा जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी सहयोग किया गया है, अधिकांश स्टॉल होममेड वाले लगे हैं, दीपावली मेला बहुत ही आकर्षक है संबंधित डूडा विभाग द्वारा लगाया गया है, रिहेड़ी पटरी व्यापारियों को मेले में लाभ प्राप्त होगाl *मेले में शिरकत करने हेतु महापौर,नगर आयुक्त एवं पी ओ डूडा ने शहर वासियों से की अपील* महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर वासियों से पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत चल रहे तीन दिवसीय मेले में शिरकत करने की अपील की गई है, साथ ही रेडी पटरी व्यापारियों द्वारा लगाए गए होममेड उत्पाद को खरीदने के लिए भी अपील की गई है इस प्रकार न केवल होममेड उत्पादन से लाभ प्राप्त होगा बल्कि रेगड़ी पटरी व्यापारियों को भी उत्साह मिलेगाl गाजियाबाद नगर निगम परिसर में लगे आकर्षक दिवाली मेले में लगभग 50 से 60 स्टाल लगे हुए हैं जिसमें घर के सजावट के समान तथा दिवाली के उपलक्ष में इस्तेमाल होने वाले सामान के स्टॉल भी लगे हुए हैं, मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जागरूक करने का अभियान भी लगातार चल रहा है मेला का आयोजन बहुत ही सराहनीय हैl

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 10-11-2023